यूपी के हाथरस में कथित गैंगरेप की घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने उनके घर गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों भाई-बहन की एक तस्वीर वायरल है. जिसमें दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हुए मस्ती में दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर उनके हाथरस जाते समय की है. लोग तस्वीर के साथ दोनों पर तंज कर रहे हैं कि वो दुख जताने गए थे कि खुशी मनाने. एक फेसबुक यूजर ने कैप्शन में इस तस्वीर के साथ लिखा ‘’नशे में रहने वाले को नहीं पता होता वो खुशी के काम में जा रहे हैं ये संवेदना में ये #दोनों इस देश को अपनी #बाप_दादा की #जागीर समझते हैं और कहीं भी अराजकता फैलाने निकल पड़ते हैं ,समझ नहीं आता इन #परजीवियों का #राष्ट्र_हित में क्या योगदान है सिवाये हमारे टैक्स के पैसे पर ऐश करने के..बोझ हैं ‘’
ट्विटर पर भी ये तस्वीर खूब शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है ”हाथरस जा रहे विपक्ष के नेता अत्यधिक दुख चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है.”
ट्विटर पर और पोस्ट आप यहां भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
मध्यप्रदेश में लड़की के अधजले शव को सांप्रदायिक एंगल के साथ राजस्थान की बाताकर शेयर किया जा रहा है
फैक्ट चेक
रिवर्स इमेज सर्च करने पर तमाम मीडिया वेबसाइट में ये तस्वीर दिखाई देती है. इंडियन एक्सप्रेस, हिन्दुस्तान टाइम्स की अखबारों की रिपोर्ट की मुताबिक ये कानपुर एयरपोर्ट की अप्रैल 2019 की तस्वीर है. दोनों भाई-बहन यूपी में अलग-अलग जगहों पर चुनावी रैली करने जा रहे थे .उस दौरान दोनों की मुलाकात यहां हुई थी. दोनों ने कुछ समय यहां बिताया था. ये रिपोर्ट आप यहां औऱ यहां देख सकते हैं.
कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ये तस्वीरें पोस्ट की गईं थीं.
राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया था जिसमें वो और प्रियंका एक दूसरे के साथ लाइटर मूमेंट शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
निष्कर्ष
राहुल-प्रियंका की वायरल तस्वीरें साल 2019 की कानपुर एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान की हैं. हाथरस से इनका कोई संबंध नहीं हैं.
दावा- हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जाते हुए राहुल-प्रियंका तस्वीरों में हंस रहे हैं
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1