किसानों के आंदोलन से जोड़कर एक और गुमराह करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. ये तस्वीर है अनुच्छेद 370, 35 ए को हटाए जाने के विरोध की. कुछ लोग तस्वीर में प्ले कार्डर लिए हुए हैं जिसमें लिखा है ”अनुच्छेद 370, 35ए को दोबारा लागू करो, हम कश्मीर और कश्मीरियों के साथ है” दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन में अनुच्छेद 370,35 ए को हटाए जाने का विरोध किया गया. बीजेपी समर्थक और लेखिका शेफाली वैद्या ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा ‘’ये कैसे किसान हैं जो इमरान खान को अपना भाई बताते हैं ? भारत माता की जय कहने‘से इनकार करते हैं और अनुच्छेद 370 को लागू करवाना चाहते हैं.’’
EX SECULAR’ नामके एक ट्विटर यूजर ने लिखा ”किसान अनुच्छेद 370 और 35 ए को दोबारा लागू करवाना चाहते हैं.” इस ट्विटर हैंडल को पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं.
कुछ और पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं
फेसबुक पर भी ये वायरल है. ऑरिजनल पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है.
फेसबुक पोस्ट के कुछ स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
हाथरस कांड की ‘भाभी’ किसान आंदोलन में शामिल नहीं हुई, झूठा दावा वायरल
फैक्ट चेक
गूगल रिवर्स इमेज सर्च और कुछ की-वर्डस के इस्तेमाल पर हमे यही इमेज दिखाई देती है जो हमे एक फेसबुक पेज पर ले जाती है जिसका नाम है शिरोमणि अकाली दल अमृतसर. इस पेज पर हमे 8 अगस्त 2019 को अपलोड की गई यही तस्वीर दिखाई दी. ऑरिजनल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं.
5 अगस्त 2019 को गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने की घोषणा की थी. पिछले 6 दिनों से दिल्ली में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के किसान आंदोलन कर रहे हैं. आज केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच एक बैठक हुई जिसमें कोई नतीजा नही निकला. 3 दिसंबर को फिर बैठक होने की संभावना है. किसान कृषि कानूनों को हटाने की मांग कर रहे हैं.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर अनुच्छेद 370, 35 ए को दोबारा लागू करने की मांग करने वाली तस्वीर का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. ये एक साल से ज्यादा पुरानी तस्वीर है.
दावा- किसान आंदोलन मे अनुच्छेद 370, 35 ए को दोबारा लागू करने की मांग हो रही है
दावा करने वाले-शेफाली वैद्या, सोशल मीडिया यूजर
सच –दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1