लंदन की सभी सिटी बसों ‘Welcome Modi Ji’ का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल है।नीले रंग की डबल डेकर बस की तीन फोटो हैं जिनके साथ एक संदेश भी है। जिसमे लिखा है ‘#लंदन की सभी सिटी बसों पर भी #Welcome_Modi_Ji लिख दिया गया।इतना सम्मान आज तक किसी भी राष्ट्र के #प्रधानमंत्री को नहीं मिला है।’ फेसबुक औऱ ट्विटर पर लोग इसे खूब शेयर कर हैं।
आप अगर फेसबुक पर ये संदेश को सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी तस्वीरें और पोस्ट देखने को मिल जाएंगी।
यही तस्वीरें औऱ ऐसे ही संदेश करीब एक महीने पहले चुनाव के दौरान भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। हिंदू जागरण मंच नामके फेसबुक पेज पर तो इसे 38 हज़ार बार शेयर किया गया था
इसे पिछले महीने 19 अप्रैल को पोस्ट किया गया था। ट्विटर पर भी इसी दौरान इसे खूब शेयर किया गया।
इसे भी पढ़ें
मोदी की जीत की खुशी में कनाडा में एक गुजराती शख्स के करेंसी लुटाने का सच
लंदन की बसों ‘Welcome Modi Ji ‘ का सच
हमने अंग्रेजी में कुछ कीवर्डस लिखर गूगल में सर्च किया तो हमें साल 2015 की कई रिपोर्टस मिलीं जिसमें मोदी की नवंबर 2015 में लंदन यात्रा से पहले भारतीय समुदाय के एक संगठन ने इस तरह की एक बस लांच की थी।इस बस का नाम था ‘मोदी एक्सप्रेस’। ये बस मोदी की यात्रा के दौरान चलाई जानी थी। बस का एक रूट बनाया गया था जो यूनाइटेड किंगडम के अलग-अलग इलाकों को करता था। इंडियन एक्सप्रेस औऱ अन्य अखबारों ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था। तमाम टीवी चैनलों और वेबसाइट ने भी इस ख़बर को दिखाया था। लंदन मे रह रहे भारतीयों के एक संगठन लोगों की तरफ से इस खबर औऱ बस की तस्वीर को ट्वीट भी किया गया था।बस पर लिखा है ‘UK WELCOMES MODI’
निष्कर्ष
दावा-लंदन की सभी सिटी बसों पर भी Welcome_Modi_Ji लिख दिया गया।इतना सम्मान आज तक किसी भी राष्ट्र के प्रधानमंत्री को नहीं मिला है
दावा करने वाले- फेसबुक और ट्विटर यूज़र
सच- दावा गुमराह करने वाला है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।