एक वृद्ध महिला के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. दावा किया जा रहा है कि ये महिला पीएम मोदी की मां हीरा बेन हैं. पीएम मोदी की मां गुजरात के वडनगर में रहती हैं. नवरात्र के दौरान गरबा औऱ डांडिया नृत्य गुजरात में महिलाएं करती हैं. दावा किया जा रहा है हीरा बेन गरबा कर रही हैं.
इस वीडियो को फेसबुक पेज सुषमा स्वाराज जि राष्ट्रपति हों ने पोस्ट किया है. साथ में लिखा है ‘पीएम नरेंद्र मोदी की मां’ इसे अब तक हज़ारों लोग शेयर कर चुके हैं. 1 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.
ये पहली बार नहीं है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. साल 2017 में पुड्डुचेरी की गवर्नर किरण बेदी ने भी इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. उन्होने भी दावा किया था कि ये पीएम मोदी की मां हैं.
ये भी पढ़ें
क्या पीएम मोदी के साथ तस्वीर में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन है ?
फैक्ट चेक
क्या ये वृद्ध महिला पीएम मोदी की मां हैं ?
आइये अब आपको बताते हैं कि कि ये महिला हीरा बेन हैं या कोई और. नीचे दो तस्वीरे हैं जिसमें एक तस्वीर उस वीडियो की है जिसमें वृद्ध महिला नृत्य कर रहीं हैं और दूसरी पीएम मोदी की मां हीरा बेन की है.
इन दोनों तस्वीरो की तुलना करने पर पता चलाता है कि दोनों वृद्ध महिलाओं के चेहरे नहीं मिलते हैं. नृत्य कर रही वृद्द महिला पीएम मोदी की मां हीरा बेन नहीं हैं. किरन बेदी ने भी उस दौरान बाद में अपनी गलती मानते हुए सफाई दी थी जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल वृद्ध महिला पीएम मोदी की मां नहीं हैं. हालांकि हम ये पता नहीं कर पाए हैं कि ये महिला कौन है..
दावा- पीएम मोदी की मां हीराबेन का नृत्य करने का वीडियो
दावा करने वाले- शोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा गलत है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1