पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जियागंज में हुए निर्मम तिहरे हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर अभी भी चर्चाएं काफी गर्म है. इससे जुड़ी हुई एक तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है जिसमें दिख रहे व्यक्ति को इस हत्याकांड का आरोपी होने का दावा किया जा रहा है. इस तस्वीर में दो व्यक्ति दिखाई देते हैं. एक नीले रंग का कुर्ता पहने हुए है तो दूसरा सफेद कुर्ता और टोपी पहने हुए है. ट्विटर पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ कैप्शन है ‘’ये वही अल्लाह का नेक बंदा है जिसने मुर्शिदाबाद वाले पूरे परिवार को खत्म कर दिया था’’
फेसबुक पर भी ये तस्वीर वायरल है.
मुर्शिदाबाद हत्याकांड के बाद से ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. कभी इसे सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है तो कभी इसे आइडियोलॉजी की लड़ाई बताने की कोशिश की जाती है. पुलिस की जांच पहले से ही लोग अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार इसे अलग-अगल रंग देने की कोशिश कर हैं.
ये भी पढ़ें
क्या मुर्शिदाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड के पीछे राजनैतिक साज़िश है ?
फैक्ट चेक
तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर जो रिजल्ट सामने आए उसके अनुसार ये तस्वीर बांग्लादेश की है. कई न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट में नीला कुर्ता वाले युवक की तस्वीर के साथ रिपोर्ट भी प्रकाशित की गई है.
इसके अनुसार ये युवक बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी यानि BUET के छात्र अबरार फहद की मौत के संबंध में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मेहंदी हसन रसेल है और ये BUET के छात्र संगठन का महासचिव है. अभी उस तस्वीर की खोज बाकी थी जो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीर में मेहंदी हसन रसेल के साथ एक और व्यक्ति भी है. हमने रसेल के सोशल मीडिया अकाउंट की पड़ताल शुरू की तो हमे फेसबुक पर उसका पेज मिला. इस पर ये फोटो अपलोड है. फोटो में रसेल के साथ जो व्यक्ति है वो रसेल के पिता हैं. औऱ तस्वीर ईद के दौरान की है. तस्वीर के साथ बांग्ला भाषा में कैप्शन है ‘प्रेरणा देने वाला पिता’
बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी के छात्र अबरार को विश्वविद्यालय के शेरे-ए-बांग्ला हाल की सीढियों के पास मृत पाया गया था. जांच में पाया कि बांग्लादेश छात्र लीग यानि BCL के कुछ नेताओं ने उसकी पिटाई की थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. इस सिलसिले में 11 छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया गया जिसमें मेहंदी हसन रसेल भी शामिल था.
इस पूरी रिपोर्ट को आप यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष
इस तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति का मुर्शिदाबाद की घटना से कोई लेना देना नहीं है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है.
दावा- मुर्शिदाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी की तस्वीर. इस आरोपी को मुसलमान बताया जा रहा है.
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर्स
सच- ये दावा अफवाह है. तस्वीर फर्जी है