महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन गई. उद्धव ठाकरे ने 6 मंत्रियों के साथ गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ली. शपथ लेने के एक दिन पहले यानि 27 नवंबर से उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर रहे हैं. इस तस्वीर में सोनिया गांधी की तस्वीर को उद्धव नमन कर रहे हैं, लोगों ने फोटो के साथ तंज करते हुए लिखा है ‘’शिवसेना को सोनिया सेना बन जाने की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं’’
कुछ और ट्वीट भी किए गए हैं उनमें भी कुछ ऐसे ही संदेश लिखे गए हैं.
ये भी पढ़िये
क्या देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने से पहले तंत्र पूजा करवाई थी ?
क्या वाकई उद्धव ने सोनिया की फोटो के आगे सिर झुकाया ?
26 नवंबर को उद्धव ठाकरे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई. इस तस्वीर में उद्धव स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर को नमन कर रहे हैं. तस्वीर के साथ एक संदेश भी है जिसमें लिखा है ‘’महाविकास अगाड़ी की बैठक में इस घोषणा के बाद कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे उन्होने बाला साहेब ठाकरे को याद किया’’
इन दोनों तस्वीर को अगर गौर से देखेंगे तो सारा खेल समझ में आ जाएगा. ऑरिजनल तस्वीर में बाला साहेब ठाकरे की हैं. फोटोशॉप के ज़रिए उनकी फोटी की जगह सोनिया गांधी की तस्वीर लगा दी गई है. नीचे आप दोनों तस्वीरों की तुलना कर सकते हैं.
निष्कर्ष
सोनिया गांधी की फोटो को नमन करते हुए उद्धव ठाकरे की तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है.ये फर्जी तस्वीर है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1