जेपी नड्डा ने बीजेपी को बलात्कारी नहीं बताया, क्रॉप वीडियो हो रहा वायरल – Fact Check

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह एक रैली को संबोधित करते हुए प्रतीत होते हैं. वीडियो में नड्डा कह रहे हैं,” और बीजेपी की सरकार मतलब बलात्कार” जिससे लोग उनकी पार्टी को उनके बयान से जोड़कर देख रहे हैं. यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए ट्वीटर पर  लिखा, ” आज नद्दा जी ने सच बोल ही दिया…सुनिए, “BJP की सरकार मतलब बलात्कार” ड्रोन और दूरबीन वाले जरूर सुने!!!” आर्काइव

ललन कुमार के इस ट्वीट को कांग्रेस की ही सदस्य अलका लम्बा ने कोट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा”राम राम.. 🙁 हे राम.भाजपाईयों से बेटियाँ बचाओ” आर्काइव

कुछ अन्य ट्वीट

वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक पर यहांयहां और यहां देखा जा सकता है.

सच क्या है ?

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ की-वर्ड्स के साथ सर्च किया. हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 12 जनवरी, 2023 को अपलोड हुआ जेपी नद्दा का एक रैली को संबोधित करते हुए लम्बा वीडियो मिला. कैप्शन के मुताबिक,यह वीडियो त्रिपुरा के अगरतला में पब्लिक मीटिंग का है.

ओरिजिनल वीडियो में 29:07 से 29:45 टाइमस्टैम्प पर जेपी नद्दा को सीपीएम पार्टी पर हमला बोलते हुए देखा जा सकता है.नड्डा कह रहे हैं,”सीपीएम की सरकार मतलब बलात्कार, सीपीएम की सरकार मतलब बंद, सीपीएम की सरकार मतलब हड़ताल, सीपीएम की सरकार मतलब नारेबाजी. सीपीएम की सरकार यानी इम्प्लोयी के द्वारा इम्प्लोयी से लेवी लेना, सीपीएम की सरकार मतलब महंगा चंदा इकट्ठा करना, सीपीएम की सरकार इसका मतलब राजनीतिक दृष्टि से लोगों को समाप्त करना, सीपीएम की सरकार मतलब अपने विरोधियो  घर में घुसकर जीवन लीला समाप्त करना ये होता थी सीपीएम की सरकार.

वहीं 29:45 से 30:05 तक के टाइमस्टैम्प पर नड्डा को बीजेपी की उपलब्धि गिनाते देखा जा सकता है जिसमें वह कह रहे हैं, “और बीजेपी की सरकार मतलब हाईवे, बीजेपी की सरकार मतलब इंटरनेट, बीजेपी की सरकार मतलब रेलवे, बीजेपी की सरकार मतलब एयरवेज, बीजेपी की सरकार यानी हॉस्पिटल, बीजेपी की सरकार मतलब भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त सरकार.”

ओरिजनल वीडियो में वायरल वीडियो का हिस्सा जो 29:45 पर “और बीजेपी की सरकार मतलब” से शुरू होता है, काटकर करके सीपीएम सरकार पर हमला बोलते हुए नड्डा के भाषण को जोड़ा गया है. वायरल वीडियो में कई जगह कट्स लगे हुए हैं. यानि वायरल वीडियो में कुछ जोड़ा गया है. जब किसी वीडियो में उसी वीडियो से कुछ हिस्सा काटकर आगे पीछे जोड़ा जाता है तो पूरे वीडियो में झटके से दिखाई देते हैं. वायरल वीडियो को अगर आप गौर से देखेंगे तो आपको भी ऐसा लगेगा.इससे ये साबित होता है कि वीडियो को एडिट किया गया है. ट्विटर ब्रॉडकास्ट पर भी ऑरिजनल भाषण देख सकते हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के अगरतला में एक रैली के दौरान राजनीतिक हिंसा, बलात्कार, हड़ताल, नारेबाजी, जबरन वसूली को लेकर सीपीएम को जमकर घेरा था.

निष्कर्ष 
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में पाया कि ललन कुमार और अलका लाम्बा ने जेपी नद्दा का क्रॉप वीडियो साझा किया है. बीजेपी के यूट्यूब चैनेल पर उपलब्ध ओरिजिनल वीडियो में नड्डा सीपीएम पार्टी पर निशाना साध रहे थे, इस वीडियो को क्रॉप करके बीजेपी जोड़ दिया गया.

दावा –  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी बीजेपी को बलात्कारी बताया 

दावा किसने किया – कांग्रेस यूपी के मीडिया संयोजक ललन कुमार और अलका लाम्बा ने 

सच – दावा गलत है

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago