हिमाचल प्रदेश के कोटवाई में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान फंसे 32 हजार बच्चों को निकालने के लिए युद्ध रुकवा दिया था. हिमाचल में विधानसभा चुनाव है . और जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए हाल ही मे यहां आए थे. उनका ये भाषण बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड है. जेपी नड्डा अपने भाषण में केंद्र सरकार और पीएम की तारीफ करते हुए दावा करते हैं. ‘अगर हम बात करें यूक्रेन के युद्ध की तो 32 हजार हमारे बच्चे फंस गए थे यूक्रेन में.कौन सा देश है जो अपने बच्चों को लेकर आया? ये भारत के प्रधानमंत्री की शख्सियत को बताता है. उन्होने पुतिन को फोन किया उन्होने जेलेंस्की को फोन किया. और युद्ध को रुकवाया. और भारत के बच्चे 32 हजार बच्चे भारत आए’
बीजेपी अध्यक्ष के इस दावे को पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट किया गया. आर्काइव
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है.
ये भी पढ़िए
साउथ कोरिया में हैलोवीन जश्न में मारे गए लोगों की शोक सभा की तस्वीर राजकोट में केजरीवाल के रोड शो की बताई गई
सच क्या है ?
संबधित की-वर्डस की मदद से गूगल सर्च के जरिए हमे 3 मार्च 2022 को विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग मिली. ब्रीफिंग में किसी रिपोर्टर ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए युद्ध रोके जाने के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होने कहा ‘हम हर स्तर पर रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के संपर्क में थे. हमारे प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी. हमे समय के साथ कुछ रूट बताए गए थे जहां से भारतीय नागरिक निकल सकते थे. ये जानकारी हमने अपने नागरिकों को दे दी थी.और काफी लोग इन रूटस के जरिए वापस आए. ये कहना कि जहां हम कोआर्डिनेट रहे थे बॉम्बिंग रोक दी गई थी सही नहीं है.’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के जवाब को नीचे सुन सकते हैं.
3 मार्च 2022 को हिन्दुस्तान अखबार ने भी अपनी वेबसाइट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से लिखा ‘ऐसा नहीं है कि हमारे कहने पर युद्ध रुका। ये तो वही बात हो जाएगी कि क्या फिर हमारे कहने पर बमबारी शुरू हुई।’ उन्होंने आगे कहा कि इन रिपोर्ट पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। ये रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष
जेपी नड्डा का ये दावा गलत है कि यूक्रेन से 32 हजार बच्चों को निकलने के लिए पीएम मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से बात करके युद्ध रुकवा दिया था
दावा-32 हजार बच्चों को यूक्रेन से निकालने के लिए पीएम मोदी ने युद्ध रुकवा दिया था
दावा करने वाले-जेपी नड्डा
सच दावा गलत है