फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आजकल जबरदस्त चर्चा में हैं. चर्चा की वजह कभी शिवसेना से पंगा तो कभी सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड पर उनके तीखे हमले हैं. खैर इन सबके बीच उनकी एक तस्वीर वायरल है. दावा किया जा रहा है तस्वीर में वो माफिया डॉन अबु सलेम के साथ हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा ‘’गैंगस्टर और आतंकवादी “अबु सलेम” के साथ क्या कर रही है कंगना राणावत???’’
इसी तरह कुछ औऱ लोगो ने भी इसी तरह के दावे के साथ ये तस्वीर पोस्ट की है.
फिल्म अभिनेत्री औऱ कांग्रेस नेता नगमा ने भी ये तस्वीर पोस्ट की लेकिन उन्होने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा.
फेसबुक पर भी ये दावा इस तस्वीर के साथ वायरल है.
ये भी पढ़े
वायरल वीडियो में चीनी सैनिक के कंधे पर मिसाइल नहीं फटी बल्कि ये घटना रूस की है
फैक्ट चेक
तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हफपोस्ट वेबसाइट पर ये तस्वीर दिखाई देती है.तस्वीर के साथ एक लेख भी है. ये लेख मार्क मैनुअल ने 2017 में लिखा था. औऱ कंगना के साथ तस्वीर में मार्क हैं. अबु सलेम नहीं. ये तस्वीर और आर्टिकल आप यहां देख सकते हैं. मार्क मुंबई में रहते हैं और काफी समय से पत्रकारिता कर रहे हैं.
मार्क ने कंगना के साथ की एक तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट की है. ये तस्वीर भी उसी समय और एक ही जगह की है.
मार्क के अनुसार ये मौका कंगना की फिल्म ‘सिमरन’ की पार्टी के दौरान का है. मुंबई के एक रेस्त्रा में ये पार्टी आयोजित की गई थी. औऱ तस्वीर भी वहीं की है.
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर में कंगना के साथ वरिष्ठ पत्रकार मार्क मैनुअल हैं.
दावा- माफिया डॉन अबु सलेम के साथ कंगना रनौत की तस्वीर
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच- दावा झूठा है