सोशल मीडिया पर पीएम केयर फंड में एक फर्जी वेबसाइट के जरिए डोनेशन देने की अपील वायरल है. महाराष्ट्र के कई बीजेपी नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वेबसाइट को प्रमोट किया. बीजेपी सांसद उमेश पाटिल, शायना एनसी , कल्याण से पार्टी के विधायक गनपत गायकवाड़ सहित कई नेताओं ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस बेबसाइट के जरिए लोगों से डोनेशन देने की अपील की. इस वेबसाइट का नाम है ‘pmcaresfund.online’
इन नेताओं के आर्काइव्ड ट्वीट आप यहां,यहां देख सकते हैं. इस वेबसाइट को खोलेने पर पीएम मोदी की तस्वीर है. जिसमे वो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं. अंग्रेजी में लिखा ‘#iamcoronawarrior’ और इसके नीचे मराठी भाषा में दो लाइनें लिखी हुई हैं. फिर अंग्रेजी में ‘pmcaresfund’ में डोनेशन देने की अपील की गई है.
ये भी पढ़िए
पालघर में हुई घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश
फैक्ट चेक
इस वेबसाइट को देखते ही सबसे पहला संदेह इसका URL देखकर होता है. सभी सरकारी वेबसाइटों का URL ’gov.in’ से खत्म होता है जबकि वायरल वेबसाइट का URL ‘.online’ से खत्म हो रहा है.फिर हमने पीएम केयर फंड की जानकारी भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर पता किया तो वहां एक प्रेस रिलीज मिली जिसमें ये बताया गया है कि कि कैसे आपको डोनेशन करना है. सरकार की वेबसाइट का नाम है ‘pmcares.gov.in’. अब सोशल मीडिया पर वायरल और ऑरिजनल वेबसाइट के होम पेज की तुलना आपको दिखाते हैं.
दोनों के होम पेज में काफी अंतर है. फर्जी वेबसाइट में पीएम की फोटो में फर्क है. भाषा में फर्क है. असली वेबसाइट में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में डोनेशन की अपील की गई है. जबकि नकली में मराठी भाषा का भी इस्तेमाल है. दोनों वेबसाइट के होम पेज के भीतर जाने पर डोनेशन के लिए जो जानकारियां मांगी गई हैं उनमें भी काफी अंतर है. नीचे आप देख सकते हैं
अब हमने ‘whois.com’ के जरिए वेबसाइट के बारे में जानकारी पता करने की कोशिश की. पता चला कि इस वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल 2020 को किया गया था.
जबकि पीआईबी यानि भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक 28 मार्च को pmcares में डोनेशन देने की अपील की गई थी. और वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन 27 मार्च 2020 को किया गया था. महाराष्ट्र के बीजेपी नेता जिनके ट्विटर हैंडल से फर्जी वेबसाइट को प्रमोट किया गया उनसे हमने बात करने की कोशिश की तो हमारी बात महाराष्ट के कल्याण विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक गणपति गायकवाड से बात हुई. उन्होने बताया कि ये गलती की वजह से हुआ. टैग करते समय इस वेबसाइट का नाम ‘पॉप अप’ हुआ और इसी का नाम पोस्ट में चला गया.अब इस पोस्ट को उन्होने डिलीट कर दिया है. बाकी नेताओं ने भी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
निष्कर्ष
कोरोना संकट में आर्छिक मदद के लिए बनाई गई वेबसाइट का नाम ‘pmcares.govin’ है. सोशल मीडिया पर वायरल वेबसाइट ‘pmcaresfund.online’ फर्जी है.