वायरल तस्वीर में मेसी को आलिंगन करती महिला उऩकी मां नहीं हैं, मीडिया संगठनों का दावा गलत-FACT CHECK

लियोन मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा विश्वकप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऐतिहासिक जीत के बाद ग्राउंड पर लियोन मेसी का एक महिला को आलिंगन यानि हग करते हुए वीडियो और तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तमाम मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो और तस्वीर में नजर आ रही महिला के बारे में दावा किया कि वो लियोन मेसी की मां है। वायरल वीडियो को साझा करते हुए एक वैरिफाइड ट्विटर यूजर आयुष पुरी ने कैप्शन में दावा किया- Messi with his Mother
#FIFAWorldCup

इंडियन एक्सप्रेस स्पोर्ट्स ने वायरल वीडियो से स्क्रीन ग्रैब को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया – “मैच समाप्त होने के बाद, मेसी ने अपनी मां के साथ एक कोमल क्षण साझा किया, जब दोनों मैदान के बीच में गले मिले और उनके चारों ओर उत्सव मनाया जा रहा था।”(हिन्दी अनुवाद)

वायरल वीडियो/फुटेज को अन्य ट्वीट्स में भी कुछ इसी तरह के कैप्शन के साथ देखा जा सकता है। 

इसके अलावा फेसबुक पर वायरल वीडियो को यहां , यहां देखा जा सकता है। ndtv और टाइम्स नाउ ने भी वायरल तस्वीर में मेसी के गल लग रही महिला के बारे में दावा कि वो उऩकी मां हैं.

सच क्या है ?

हमें पड़ताल के दौरान एक वैरिफाइड अकाउंट का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में एक तस्वीर साझा की गई, इस तस्वीर में लियोन मेसी पर्पल कलर के कपड़े पहने एक महिला गले लगाते हुए देखे जा सकते हैं। ट्वीट के कैप्शन में लिखा है – “Lionel Messi with his mother ” 

इसके बाद गूगल पर कुछ संबधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें footwearnews.com पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में लियोनेल मेसी की मां सेलिया मारिया कुकिटिनी की फुल तस्वीर मिलीं। इस तस्वीर में भी वह पर्पल कलर के कपड़े पहने देखी जा सकती हैं। 19 दिसंबर 2022 को प्रकाशित इस रिपोर्ट का शीर्षक है, “लियोनेल मेसी की माँ सेलिया मारिया क्यूकिटिनी फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना टीम जर्सी में अपनी जीत का जश्न मनाती हुईं”

तस्वीर के कैप्शन में लिखा है – Celia Maria Cuccittini, mother of Lionel Messi, attends the FIFA World Cup Qatar’s 2022 final match between Argentina and France at Lusail Stadium in Lusail City, Qatar on Dec. 18, 2022CREDIT: Jean Catuffe/Getty Images

इसके अलावा The Sun में 18 दिसम्बर को प्रकाशित रिपोर्ट में भी लियोन मेसी को अपने परिवार के साथ फीफा विश्वकप जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। मैच जीतने के बाद मेसी को गले लगाने वाली महिला को यहां भी मेसी की मां के रूप में इंगित किया गया। वायरल तस्वीर में मेसी के गले लग रही महिला सफेद रंग पर ब्लू कलर की धारियों वाले कपड़े पहने हुईं थी. जबकि इस रिपोर्ट में महिला पर्पल रंग के कपड़े में है.

गैटी इमेजेज पर भी अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के फाइनल मैच के दौरान मेसी की मां के शारीरिक हावभाव को देखा जा सकता है। यहां पर भी वह पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। इससे साबित होता है कि मेसी की मां फुटबॉल मैच के दौरान पर्पल कलर कलर की ड्रेस में थी जबकि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला की सफेद रंग की पोशाक पर स्काई ब्लू कलर की धारियां देखी जा सकती हैं। यह अंतर वायरल दावे की सच्चाई बताने के लिए काफी है।

फिर वायरल वीडियो में मेसी से गले लग रही महिला कौन है ?

mundodeportivo.com पर हमें पता चला कि वायरल वीडियो में मेसी को हग करती महिला कोई और नहीं बल्कि राष्ट्रीय टीम की कुक एंटोनिया फरियास थीं, जो पिछले एक दशक से उनके साथ काम कर रही हैं। 42 वर्षीय एंटोनिया हर यात्रा पर टीम में शामिल होती हैं, रिपोर्ट में एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा गया। इसके कैप्शन में लिखा है – लियो मेसी के साथ अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की रसोइया एंटोनिया फरियास का आलिंगन। (हिन्दी अनुवाद)

एक और रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला एंटोनिया फरियास हैं वह लंबे समय तक अर्जेंटीना टीम की रसोइया रही हैं । एंटोनिया फरियास की मेसी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई जिसमें उन्होंने मेसी और नेहुएन पेरेज़ जैसे खिलाड़ियों के साथ उनके जन्मदिन के अवसर पर केक के सामने पोज़ दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि एंटोनिया एक दशक से अपने देश के फुटबॉल फेडरेशन (AFA) के लिए काम कर रही हैं, जहां भी फुटबॉलर जाते हैं उनके लिए मेन्यू तैयार करती हैं। 

निष्कर्ष

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को ग़लत पाया। फीफा विश्वकप फाइनल में अर्जेंटीना की जीत के बाद लियोन मेसी को आलिंगन (हग) करती महिला अर्जेंटीना टीम की रसोइया हैं। वह एक दशक से अपनी टीम फुटबॉल फेडरेशन (AFA) के लिए काम कर रही हैं। 

दावा – अर्जेंटीना की फीफा विश्वकप में जीत के बाद लियोन मेसी को आलिंगन करती महिला उनकी मां हैं

दावा करने वाले – सोशल मीडिया यूजर्स और मीडिया

सच – दावा ग़लत है

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago