बीबीसी के स्क्रीन शॉट पर शाहरुख का ‘पठान’ की पहले दिन की कमाई पाकिस्तानी NGO को देने का बयान फर्जी है-FACT CHECK

25 जनवरी 2023 को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की रिलीज़ होने जा रही मूवी ‘पठान’ अपने गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर विवादों का सामना कर रही है।इस दौरान सोशल मीडिया पर कथित रूप से बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख के बयान का हवाला देते हुए कहा गया है कि खान ने पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बताया और उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ से होने वाली पहले दिन की कमाई को पाकिस्तानी एनजीओ (NGO) को डोनेट करने की बात कही। जॉन अब्राहिम को खान का सपोर्ट करने और बॉयकॉट गैंग के खिलाफ दीपिका के निडर होने का दावा भी किया जा रहा है। स्क्रीनशॉट में लिखा है – 

“शाहरुख का बड़ा बयान – पाकिस्तान मेरा दूसरा घर, पठान की पहले दिन की कमाई को पाकिस्तानी NGO के लिए किया जाएगा डोनेट । जॉन इब्राहिम ने किया सपोर्ट, दीपिका ने कहा कि बॉयकॉट गैंग से पहले भी नहीं डरी अब भी नहीं डरूंगी।” 

इस स्क्रीनशॉट को फेसबुक पर यहां,  यहांयहांयहां और यहां देखा जा सकता है। और ट्विटर पर भी वायरल दावे को देखा जा सकता है। 

वहीं एक दूसरा दावा योगी आदित्यनाथ को लेकर किया गया। एक तस्वीर में योगी आदित्यनाथ को LED पर ‘पठान’ का ट्रेलर देखते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर्स ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख और दीपिका की मूवी ‘पठान’ का समर्थन किया है। 

वायरल तस्वीर को यहां और यहां देखा जा सकता है। 

सच क्या है ?

हमनें कथित तौर पर बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के स्क्रीनशॉट में दी गई जानकारी की पुष्टि के लिए कुछ कीवर्ड्स सर्च किए जैसे;’Shahrukh khan will donate first income of Pathan to Pakistani NGO’, Shah Rukh Khan called pakistan is him second home, John Abraham support to Sahrukh khan, Depika Padukone said she is not afaird of boycott gang” लेकिन हमें कोई भी परिणाम नहीं मिला। 

इसके बाद हमने शाहरुख खानजॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के ट्विटर अकाउंट को स्क्रोल किया लेकिन हमें कहीं पर भी स्क्रीनशॉट में किए गए दावे को लेकर जानकारी नहीं मिली। 

वायरल स्क्रीनशॉट के नीचे हमनें 7:17 PM ,17 दिसंबर 2022 तारीख देखी, यह हिंट पाकर 15 दिसंबर को बीबीसी हिंदी द्वारा किए गए सभी ट्वीट्स खंगाले इस दौरान शाहरुख खान ने सोशल मीडिया और सिनेमा को लेकर कुछ बोला था इसकी जानकारी अवश्य 15 दिसंबर को 7:53 PM मिली।। इसके बाद एक बीबीसी का शाहरुख खान के बयान का पोस्टर 8:14  PM पर ट्वीट किया गया। हमें 7:17 PM पर बीबीसी के द्वारा किया गया कोई भी ट्वीट नहीं मिला।

और ना ही हमें वायरल स्क्रीनशॉट में लगने वाली बीबीसी की कोई न्यूज़ नहीं मिली। इसके बाद हमें वायरल पोस्टर के नीचे दायीं तरफ ‘Twitter for Ok satire’ लिखा दिखा। इससे हमें ज्ञात हो गया कि यह वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है। 

गूगल पर Ok satire कीवर्ड सर्च करने पर हम एक फेसबुक अकाउंट पर जा पहुंचे। थोड़ा सा स्क्रोल करने पर हमें इस अकाउंट के द्वारा पोस्ट किया गया बीबीसी का यह स्क्रीनशॉट दिखा। इसके अलावा भी हमें इसी तरह के कई स्क्रीनशॉट मिले। फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल स्कैन करने पर हमें पता चला कि यह प्रोफ़ाइल पैरोडी है यह व्यंग के उद्देश्य से बनायी गई है। 

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की ‘पठान’ मूवी का ट्रेलर देखें जाने वाले दावे की सच्चाई जानने के लिए हमनें इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा 18 दिसम्बर 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में फीफा विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपनी फोटो शेयर की थी। 

योगी आदित्यनाथ के फीफा विश्वकप मैच देखने की खबर को टीवी चैनलों के यूट्यूब पर यहांयहां और यहां देख सकते हैं। 

निष्कर्ष

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल बीबीसी हिंदी न्यूज़ के वायरल स्क्रीनशॉट और सीएम योगी की ‘पठान’ मूवी के ट्रेलर देखें जाने वाले दावों को झूठा पाया है। बीबीसी का यह स्क्रीनशॉट फर्जी है वहीं दूसरे दावे में सीएम योगी आदित्यनाथ फीफा विश्वकप मैच देख रहे हैं।

दावा 1. शाहरुख ने पाकिस्तान को बताया अपना दूसरा घर।’पठान’ मूवी से होने वाली पहले दिन की कमाई को पाकिस्तानी एनजीओ (NGO) को डोनेट करने की बात कही। जॉन इब्राहिम ने खान का सपोर्ट किया, बॉयकॉट गैंग के खिलाफ निडर हैं दीपिका पादुकोण।

दावा 2. सीएम योगी ने किया ‘पठान’ मूवी का समर्थन

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच – दोनों दावे ग़लत हैं

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago