आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के एक बिलबोर्ड की एडिटेड फोटो वायरल है जिसमें गुजराती भाषा में लिखा है ‘नमाज पढ़ेगा गुजरात’, ‘भागवत सप्ताह औऱ सत्यनारायण कथा भूल जाओ.’ बिलबोर्ड में केजरीवाल और एक मुस्लिम व्यक्ति की तस्वीर लगी है. रामदास पुरोहित नामके ट्विटर यूजर ने ये फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ‘गुजरात में आम आदमी पार्टी का पोस्टर. लिखा है-नमाज पढ़ेगा गुजरात-भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी फालतू प्रवृत्ति छोड़ो’
इसी तरह कुछ औऱ पोस्ट आप यहां, यहां देख सकते हैं. रेणुका जेन नाके ट्विटर हैंडल से भी यही दावा किया गया. बाद में उन्होने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उनके आर्काइव पोस्ट को यहां देख सकते हैं
ट्विटर पर ये तस्वीर वायरल है. फेसबुक पर भी इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. स्क्रीन शाट्स आप नीचे देख सकते हैं.
सच क्या है ?
गूगल सर्च करने पर हमे कई जगह पर ऑरिजनल तस्वीर मिली. आम आदमी पार्टी की गुजरात ईकाई के कई जिलों के ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट किया गया गया है. जून के महीने में आम आदमी पार्टी ने गुजरात में कई जगहों पर ये बिलबोर्ड लगाए थे. नीचे वायरल औऱ ऑरिजनल तस्वीरों की तुलना दिखाई गई है
ऑरिजनल तस्वीर में गुजराती भाषा में ऊपर लिखा है ‘अब गुजरात बदलेगा’ जिसको एडिट करके लिख दिया है ‘नमाज पढ़ेगा गुजरात’. नीचे की जगह ऑरिजनल तस्वीर में खाली है जबकि वायरल तस्वीर में लिखा है ‘भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा भूल जाओ.’ ऑरिजनल बिलबोर्ड मे आम आदमी पार्टी के गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की फोटो है जबकि वायरल तस्वीर में इटालिया की फोटो को हटाकर एक मुस्लिम व्यक्ति की फोटो लगा दी गई है.गुजरात के मेहसाणा जिले के आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी ऑरिजनल तस्वीर को 25 जून को पोस्ट किया गया है.
आम आदमी पार्टी की गुजरात शाखा ने भी ट्वीट करके वायरल तस्वीर को फेक बताया है औऱ इसे पोस्ट करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है.
निष्कर्ष
आम आदमी पार्टी की गुजरात ईकाई के बिलबोर्ड की तस्वीर को एडिट करके वायरल किया गया है.
दावा- आम आदमी पार्टी के बिलबोर्ड में लिखा है नमाज पढ़ेगा गुजरात, भागवत सप्ताह , सत्यनारायण कथा भूल जाओ
दावा करने वाले –सोशल मीडिया यूजरप
सच-दावा झूठा है