दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान यानि 29 मई को 1124 नए केस आए. जबकि कुल मरीजों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. ऐसे में एक वीडियो वायरल है. वीडियो किसी अस्पताल के वार्ड है. वार्ड में पेशेंट हैं और कुछ डेड बॉडीज भी रखी हुई हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली के अस्पताल का है. कुछ लोग इसे लोकनायक जयप्रकाश असपताल का वार्ड बता रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में कहा जा रहा है ‘ये दिल्ली के हालात है ।लाशें इतनी ज्यादा है कि पांच पांच दिन संस्कार नहीं हो पा रहा । अकेले लोकनायक हॉस्पिटल मे 106 बॉडी पड़ी है । 80 मोर्चरी रेक मे और 26 जमीन पर’
ट्विटर पर आप यहां और यहां भी इसे देख सकते हैं. फेसबुक पर राजेंद्र शर्मा नामके यूज़र ने इसे 27 मई को पोस्ट किया था. वो लिखते हैं ‘केजरवाल कुछ तो शर्म करो……. हद हो गई भाई। नहीं समलता तो बताओ राष्ट्रपति शासन लागू करने का अनुरोध करें’
ये पोस्ट 41 हजार बार शेयर की जा चुकी है और 4 लाख लोग अब तक देख चुके हैं.
शशि थरूर ने दो साल पुराना वीडियो प्रवासी मजदूर का समझकर किया रिट्वीट
ये पूरा वीडियो सुनने पर दो महिलाएं वार्ड की हालत के बारे में बताती है. वो कहती हैं कि यहां डॉक्टर देखने नहीं आता, बुरा हाल है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता. आखिर में एक महिला केईएम अस्पताल को टैग करने का जिक्र करती है. महिला की दी हुई जानकारी के आधार पर हमने कुछ कीवर्डस की सहायता से गूगल सर्च किया तो पता चला कि ये अस्पताल मुंबई का है. जिसमें कोरोना के मरीजों का इलाज होता है. इसी सर्च में हमें इस अस्पताल के कई वीडियो और न्यूज पेपर रिपोर्ट मिलीं जिसमें इस अस्पताल की खराब हालत की जानकारी दी गई थी. ये वीडियो भी हमें इन रिपोर्टस में दिखाई दिया. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. इसी दौरान हमें मुंबई के बीजेपी नेता राम कदम का एक ट्वीट मिला जो उन्होने 26 तारीख को पोस्ट किया था. ये वीडियो केईम अस्पताल का था . जिसे अलग एंगल से शूट किया था. रामकदम ने दावा किया कि ये वीडियो केईम अस्पताल का है. कोरोना से मौत के बाद डेड बॉडीज को वार्ड में ही रख दिया गया है और वहीं मरीजों का इलाज हो रहा है.
आमआदमी पार्टी की तरफ से भी एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा गया कि वीडियो दिल्ली का नहीं है. साथ में रामकदम के ट्ववीट को भी पार्टी ने अटैच किया.
सोशल मीडिया पर वायरल दिल्ली का नहीं बल्कि मुंबई के केईएम अस्पताल का है.
दावा- दिल्ली के अस्पताल में मरीजों को साथ ही रखी गई हैं डेडबॉडीज
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…