अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर गुमराह करने वाले दावे वायरल हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता और समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ये दावे किए हैं. दावों में कहा गया है सरदार वल्लभभाई एयरपोर्ट का नाम बदलकर अडानी एयरपोर्ट कर दिया गया है. दावे के साथ साइन बोर्ड की तस्वीर है जिसमें लिखा है ”वेलकम टू अहमदाबाद” और साथ में अडानी एयरपोर्टस का लोगो है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया ”अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम- — सरदार वल्लभभाई पटेल से अडानी एयरपोर्ट हुआ..! “जब तक मोदी सरकार आपकी किडनी नहीं बेच देती, मुँह पर मास्क लगाकर रखें”
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बिना तस्वीर पोस्ट किए ये दावा किया. उन्होने लिखा ”एक तरफ भाजपा सरदार पटेल साहब के नाम पर वोट मांगने का काम करती है और दूसरी तरफ अहमदाबाद के सरदार पटेल एयरपोर्ट, अदानी को बेच दिया. अदानी ने सरदार पटेल एयरपोर्ट का नाम अदानी एयरपोर्ट रख दिया. भाजपा, सरदार साहब के नाम पर गंदी राजनीति करती है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”
इसी तरह कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी यही दावा किया
कुछ औऱ कांग्रेस नेताओं के पोस्ट आप यहां भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
पीएम मोदी के अंबानी के पोते को देखने जाने का दावा झूठा है
फैक्ट चेक
‘अडानी, एयरपोर्ट’ नाम से कीवर्ड के इस्तेमाल करने पर हमे बहुत सी मीडिया रिपोर्ट मिली जिनसे पता चलता है कि देश के 6 एयरपोर्ट के संचालन के लिए अडानी की कंपनी को 50 साल की लीज पर सरकार ने दिया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. सबसे ज्यादा बोली लगाकर अडानी ने इस कॉन्ट्रैक्ट को हासिल किया है. 7 नवंबर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके अहमदाबाद एयरपोर्ट को आधिकारिक रुप से सौंपने की जानकारी दी थी.
केंद्र सरकार ने तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, जयपुरर, लखनऊ, गुवाहटी, मंगलुरू के एयरपोर्ट को नीलामी की प्रक्रिया के बाद पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इनकी देखरेख की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप को दी थी. एयपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर भी अहमदाबाद एयरपोर्ट की तस्वीर आप देख सकते हैं जिसमें इसका नाम सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही लिखा है. ऑरिजनल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है.
वायरल तस्वीर में जिस साइन बोर्ड पर लिखा है ‘वेलकम टू अहमदाबाद’ औऱ साथ में अडानी एयरपोर्ट का लोगो लगा है वो होर्डिग के एक तरफ की तस्वीर है जबकि दूसरी तरफ लिखा है ‘वेलकम टू सरदार वल्लभ भाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ साथ में अडानी का लोगो भी है. ये तस्वीर हाल की ही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में आप यहां देख सकते हैं.
इसके अलावा हमने अडानी अहमदाबाद एयरपोर्टस की वेबसाइट की भी पड़ताल की. वेबसाइट में अडानी एयरपोर्टस के लोगो के साथ सरदार वल्लभभाई एयरपोर्ट लिखा है. ऑरिजनल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट देख सकते हैं.
दरअसल अहमदाबाद के एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला गया है. एयरपोर्ट की देखभाल की जिम्मेदारी मिलने के बाद होर्डिंगस, साइन बोर्ड पर कंपनी ने अपनी ब्रांडिग की है.
निष्कर्ष
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला गया है. अडानी ने एयरपोर्ट की देखभाल का ठेका मिलने के बाद कंपनी के ब्रांडिग के लिए जगह-जगह लोगो लगाए हैं.
दावा- अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम अडानी के नाम पर रख दिया गया है
दावा करने वाले-कांग्रेस नेता, समर्थक
सच-दावा गलत है