देश के राष्ट्रगान का एक वीडियो वायरल है. लोग दावा कर रहे हैं भारत ने अमेरिका को कोरोना के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन नाम की दवाई दी है इसलिए अमेरिका के स्टूडेंट राष्ट्रगान गाकर धन्यवाद दे रहे हैं. एक मिनट के इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए सोशल वर्कर मधुकिश्वर ने भी इमोशनल कमेंट किया है.
ज्यादातर पोस्ट में यही दावा किया गया है कि अमेरिकी छात्रों ने राष्ट्रगान गाकर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के लिए भारत का धन्यवाद किया है.
कुछ स्क्रीन शॉट नीचे देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
दिल्ली की मस्जिदों में अजान पर रोक का दावा फर्जी है.
फैक्ट चेक
यूट्यूब में कुछ की-वर्डस की सहायता से सर्च करने पर ये वीडियो आसानी से मिल जाता है. ये वीडियो अनिशा दीक्षित ने 12 अगस्त 2017 को Americans Sing the Indian National Anthem for the First Time | Rickshawali.” के टाइटिल से इसे अपलोड किया है.
अनिशा का स्क्रीन नेम रिक्शावाली है. नीचे उन्होने वीडियो के बारे में कुछ जानकारी भी लिखी है. वीडियो का म्यूजिक अंतरदीप हजारिका ने कंपोज किया है. अनिसा ने इस वीडिया को भारत के 71वे स्वतंत्रता दिवस को समर्पित किया है. कैप्शन में वो बताती हैं कि अमेरिकी स्टूडेंटस ने इसके लिए काफी मेहनत की और हिन्दी भी सीखी.
निष्कर्ष
ये वीडियो तीन साल पहले बनाया गया था. अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने से इसका कोई ताल्लुक नहीं है.
दावा- अमेरिकी स्टडेंटस नें हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति के लिए भारत के राष्ट्रगान को गाकर धन्यवाद दिया
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच- दावा गलत है