हाल ही में गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग की पिटाई का मामला काफी सुर्खियों में है. इसी घटना से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है. वीडियो में भीड़ कुछ युवकों को पीटते हुए दिखाई दे रही है. दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने बुजुर्ग की लोनी में पिटाई की थी भीड़ उन्हे सजा दे रही है. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा ”खबर आ रही है दाड़ी काटने वाले 3 आरोपी को पकड़कर जनता ने तबीयत से मारा है”
ऐसे ही फेसबुक पर भी यही दावा किया जा रहा है.
सच क्या है ?
गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई की घटना को मेनस्ट्रीम मीडिया ने भी काफी कवर किया था. इसलिए घटना के आरोपियों की पिटाई की खबर को सबसे पहले हमने मेनस्ट्रीम मीडिया में खोजा लेकिन हमे कहीं भी आरोपियों की पिटाई की खबर नहीं दिखाई नहीं दी. फिर सोशल मीडियी पर वायरल वीडियो को कई बार देखा तो हमे एक बाइक की नंबरप्लेट पर दिल्ली का नंबर दिखाई दिया. वहीं कुछ यूजरों के कमेंट में कहा गया कि ये वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी का है. कुछ कीवर्डस की मदद से गूगल पर सर्च किया तो न्यू नेशन टीवी चैनल में ये वीडियो हमे दिखाई दिया. वीडियो में ये बताया गया था कि जहांगीरपुरी में कुछ दबंग लोग एक सब्जीवाले से वसूली करने आए थे तो स्थानीय लोगों ने ही उन दबंगों की पिटाई कर दी. ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
इसी तरह एनडीटीवी की वेबसाइट पर भी इस घटना की रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट में की घटना के बारे में यही जानकारी दी गई है. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष
हमारी जांच के अनुसार वायरल वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी का है. गाजियाबाद के लोनी से इसका कोई लेनादेना नहीं है.
दावा- गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई करने वाले आरोपियों की पब्लिक ने पिटाई की
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है