जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है आइशी हाथ में चोट लगने का बहाना बना रहीं हैं. उनके हाथ में बंधा प्लास्टर झूठा है. कभी दांये हाथ में प्लास्टर बंधवाती हैं कभी बांये. एक साथ दो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. एक में आईशी के बांये हाथ में तो दूसरी में दांये हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ दिखाई देता है.
आईशी को 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के दौरान काफी चोट लगी थी जिसके बाद उन्हे एम्स में भर्ती कराया गया था. आइशी के खिलाफ बीजेपी समर्थक वेरिफाइड अकाउंट से भी ये दो तस्वीरें पोस्ट की गईं. शेफाली वैद्या ने तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा ‘ये तो चमत्कार है. आइशी घोष का टूटा हुआ हाथ एक दिन में टीक हो जाता है औऱ दूसरे दिन फिर ठीक हो जाता है.’ फिल्मकार अनुराग कश्यप पर तंज करते हुए आगे लिखती हैं कि वो इन बेवकूफों को कोचिंग क्यों नहीं देते ?
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. अनुराग कश्यप ने शेफाली की मिरर इमेज पोस्ट करके जवाब दिया.
फैक्ट चेक
हमारी जांच में सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर आईशी घोष की ऑरिजनल तस्वीर की मिरर इमेज है. हम नीचे आपको दोनों इमेज की तुलना दिखा दे रहे हैं.
ऑरिजनल तस्वीर में आप देख सकते हैं आइशी के बांए हाथ में प्लास्टर है और दांए हाथ में माइक है. ये तस्वीर आइशी के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद की गई प्रेस कांफ्रेंस में ली गई है. दोनों तस्वीरों में कुछ चेहरे वही हैं. बस सबकी पोजिशन उल्टी है. जो व्यक्ति दाहिने तरफ था वो मिरर इमेज में बांई तरफ दिखाई देता है. मिरर इमेेज एक तकनीक है जो आपके मोबाइल में भी होती है. आप इसका प्रयोग कर सकते हैं. किसी भी तस्वीर की मिरर इमेज बहुत आसानी से बनाया जा सकता है. इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप हैं जिनका इस्तेमाल करके मिनटों में इसे बना सकते हैं. आईशी की कुछ और तस्वीरे आप यहां देख सकते हैं. प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो आप यहां देख सकते हैं. नीचे वही इमेज आप देख सकते हैं जिसका मिरर इमेज बनाकर वायरल किया गया.
नीचे डीएमके सांसद कनीमोई आईशी को देखने पहुंचने की तस्वीर आप देख सकते हैं.
इसमें भी उनके बांए हाथ में ही प्लास्टर बंधा हुआ दिखाई दे रहा है.
निष्कर्ष
आइसी घोष की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर ऑरिजनल तस्वीर नहीं बल्कि उसकी मिरर इमेज है. इसीलिए उसमें बांए की जगह दांए हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ दिखाई देता है.
दावा – आइशी घोष हाथ पर चोट का बहाना बना रहीं है. कभी बांए हाथ पर प्लास्टर बंधवाती हैं तो कभी दांए हाथ पर
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है