टोक्यो में हुए क्वाड समिट का 14 सेकेंड का एक अधूरा वीडियो वायरल है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और पीएम मोदी दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा कि बाइडेन अल्बनीज से बात कर रहे हैं और मोदी को इग्नोर कर रहे हैं. यहां तक की बाइडेन ने उनसे सामान्य शिष्टाचार भी नहीं निभाया और चले गए. मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने ये वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘जैसा हूं वैसा ही रहूंगा तुम बेशक मुझे नजरअंदाज कर लेना’
कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने तंज करते हुए लिखा ‘विश्वगुरू से ना हो पाएगा’
इसी तरह कुछ और ट्वीट भी आप यहां, यहां, यहां देख सकते हैं.
जापान की राजधानी टोक्यो में क्वाड समिट का आयोजन 24 मई को किया गया था. इस सम्मेलन में अमेरिका,भारत, जापान, ऑस्टेलिया के राष्ट्रप्रमुखों ने हिस्सा लिया था
सच क्या है ?
क्वाड समिट के वीडियो सर्च करते समय हमे न्यूज एजेंसी एएनआई का एक मिनट 10 सेकेंड लंबा वीडियो ट्विटर पर मिला मिला.इस वीडियो में अल्बनीज और मोदी बाइडेन की तरफ आते हुए दिखते हैं. बाइडेन उनको गर्मजोशी से रिसीव करते हैं. और अल्बनीज की तरफ मुखातिब होकर बात करते हैं. करीब 0.14 टाइम स्टैंप पर बाइडेन मोदी की तरफ देखते हुए बात करते है. फिर 0.24 टाइम स्टैंप पर वो मोदी से हाथ मिलाते है.
एक और वीडियो ट्वीट पत्रकार नवीन राजिक का भी हमे मिला जिसमें बाइडेन पहले अलबनीज का स्वागत करते हैं फिर मोदी से बात करते हुए हाथ मिलाते हैं.
निष्कर्ष
वायरल वीडियो अधूरा है जिसमे सिर्फ बाइडेन और अल्बनीज को बात करते हुए दिखाया गया है और मोदी उनके साथ खड़े हैं. जबकि पूरे वीडियो में बाइडेन मोदी से भी बात करते हुए दिखाई देते है.ये दावा गलत है कि बाइडेन ने मोदी को इग्नोर किया और नसे बात तक नहीं की .
दावा- क्वाड समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को इग्नोर किया
दावा करने वाले- सशल मीडिया यूजर, कांग्रेस नेता
सच-दावा गलत है