पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें किसी कार्यक्रम के दौरान एक महिला और पुरुष को पठान मूवी के ‘बेशर्म रंग’ गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। तारिक फतेह ने दावा किया कि, वीडियो में नाच रहा शख्स पाकिस्तान का विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी है। उन्होंने लिखा,”पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी वह कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं” (हिन्दी अनुवाद)आर्काइव
कुछ अन्य ट्वीट्स
इसके अलावा फेसबुक पर वायरल दावे को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
सच क्या है ?
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कुछ स्क्रीन फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें तहज़ीब टीवी इंडिया के मुख्य सम्पादक खुर्शीद रब्बानी का ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने बताया वायरल वीडियो में डांस करते नजर आ रहा शख्स मेहरोज बेग हैं और उनके साथ दिख रही युवती इनाया ख़ान हैं।
“mehroz baig inaya khan besharm song dance” कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें Mehroz Baig के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध वीडियो मिला। यह 13 जनवरी 2023 को चैनल पर अपलोड किया गया था।
वहीं इनाया ख़ान के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो देखा जा सकता है।
मेहरोज बेग और इनाया ख़ान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह वीडियो मिला।
मेहरोज बेग ने इनाया ख़ान को टैग करते हुए वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी इसको साझा किया है।
फेसबुक पर उपलब्ध विवरण के अनुसार मेहरोज, इकरा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। एक इंटरव्यू में मेहरोज बेग ने बताया कि “वह एक इनफ्लुएंसर हैं उन्हें डांसिंग का शौक था। 6 साल पहले उन्होंने अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर डालने शुरु किए, इसके बाद वह पॉपुलर होते गए।”
13 जनवरी 2023 को डेली पाकिस्तान में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया कि इनाया खान ने अपनी बहन की शादी में जमकर डांस किया। इस रिपोर्ट में एक मेहरोज बेग और इनाया ख़ान का पठान मूवी के बेशर्म रंग पर नाचने का जिक्र भी किया गया।
निष्कर्ष
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को झूठा पाया है। वीडियो में बेशर्म रंग गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे बिलावल भुट्टो नहीं बल्कि इकरा यूनिवर्सिटी के छात्र मेहरोज बेग हैं। मेहरोज की शक्ल, बिलावल भुट्टो से काफी मिलती-जुलती है जिस वजह से यह भ्रम फैला।
दावा – बेशर्म रंग गाने पर बिलावल भुट्टो ने किया डांस
दावा किसने किया – तारीक फतेह एवं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने
सच – दावा ग़लत है