महान फुटबॉलर पेले के पैरों को संग्रहालय में रखने का दावा झूठा है-FACT CHECK

महान फुटबॉलर एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो, जिन्हें उनके उपनाम पेले के नाम से जाना जाता है, एक ब्राज़ीलियाई पेशेवर फ़ुटबॉलर थे, उनकी गिनती महानतम खिलाड़ियों में की जाती है। उन्हें एक बार फीफा द्वारा 20वीं शताब्दी के महानतम खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था। 29 दिसंबर 2022 को महान ब्राजीलियाई का निधन हो गया।इसके बाद तो उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता ही लग गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्टर में पेले की दो पैरों की तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि फीफा, पेले के पैरों को अपने संग्रहालय में रखेगा। स्रोत के तौर पर TNT Sports Brazil का हवाला दिया गया। कहा जा रहा है कि इसके लिए पेले के परिवार ने अनुमति दे दी है। 

फेसबुक पर वायरल दावे को यहां यहांयहांयहां और यहां देखा जा सकता है। 

सच क्या है ?

वायरल दावे की हकीकत जानने के लिए हम फीफा की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे जहां पर हमें पेले से सम्बंधित इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमनें फीफा के ट्विटर हैंडल को स्क्रोल किया हमें यहां पर पेले को श्रद्धांजलि देते हुए चार ट्वीट देखने को मिले। पहले तीन ट्वीटस में पेले को याद करते हुए दो लेख और एक में उनका डाक्यूमेंट्री टाइप वीडियो देखा जा सकता है। 

चौथे ट्वीट में पेले के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए ज्यूरिख में फीफा के रेजिडेंट में झंडे आधे झुकाए जाने का वीडियो साझा किया गया। इसके अलावा पेले से सम्बंधित हमें अन्य कोई ट्वीट देखने को नहीं मिला। 

वायरल दावे में पेले की तस्वीर के नीचे TNT_SPORTS_BRAZIL वेब का स्रोत दिया गया है लेकिन टीएनटी स्पोर्ट्स की वेबसाइट  पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। हमने गूगल पर साधारण की वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक फैक्ट चेक स्टोरी मिली। इसके मुताबिक, “फीफा के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए रॉयटर्स को बताया कि यह दावा पूरी तरह झूठा है।फीफा की, महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के पैर अपने स्विस संग्रहालय में रखने या प्रदर्शित करने की कोई योजना नहीं है”।

निष्कर्ष

indiacheck ने अपनी जांच में पाया कि पेले के पैरों को संग्रहालय में रखने का दावा झूठा है.

दावा – फीफा, पेले के पैरों को अपने संग्रहालय में रखेगा

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजप

सच-दावा गलत है

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago