एक युवा पुजारी की पेड़ से लटका शव सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि सुल्तानपुर में स्थानीय मुसलमान ने पुजारी को मारकर शव मंदिर के भीतर पेड़ से लटका दिया है. टिविटर यूजर गौरव मिश्रा ने दावा किया ‘’सुल्तानपुर में मंदिर के पुजारी “सत्येंद्र आनंद सरस्वती” का शव पेड़ पर लटका मिला, मेरठ के बाद अब सुल्तानपुर में इस पुजारी की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि ये मंदिर परिसर में सावन मास की पूजा घंटा संख बजाकर पूरे विधि विधान के साथ कर रहे थे शांतिदूतों को अच्छा नही लगा?’’ तस्वीर परेशान करने वाली है इसलिए हम इसका स्क्रीन श़ॉट मार्फड करके नीचे दिखा रहे हैं. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं.
गौरव मिश्रा के ट्विटर बॉयो के अनुसार वो सुदर्शन टीवी में पत्रकार हैं. अब तक इनके ट्वीट को 1 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट कियाजा चुका है.इसी तरह एक अन्य ट्विटर हैंडल दीपक हिन्दू हिन्दुत्वादी का दावा है ”यूपी के कोइरीपुर सुल्तानपुर में मंदिर के पुजारी “सत्येंद्र आनंद सरस्वती” का शव पेड़ पर लटका मिला,2 दिन पचले ही पुजारी की पड़ोस के “शान्तिदूतो” से सावन के पूजा को लेकर बहस की थी, पर इस ब्राम्हण पुजारी की आवाज उठाने कोई नही आएगा क्योंकि ये कोई टोपी वाला नही बल्कि भगवाधारी है.!”
ट्विटर पर आप इस दावे को यहां और यहां भी देख सकते हैं.
फेसबुक पर भी लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए
अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट के बारे में किस चैनल ने झूठी खबर दिखाई ?
सुल्तानपुर, पुजारी, मौत की-वर्ड गूगल मे सर्च कराने पर हमे कई मीडिया रिपोर्ट मिली. इन रिपोर्टर के अनुसार सुल्तानपुर जिले में कोतवाली चांदा क्षेत्र स्थित छतौना बाजार में वीरबाबा मंदिर के पास पुजारी का शव पेड़ से लटका देखा गया. मृतक की उम्र 25 साल बतायी जा रही है. औऱ नाम सतेंद्रानंद सरस्वती उर्फ नागा बाबा है. रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया है कि वो मंदिर में आते ते रहते थे. लोगों ने हत्या की भी आशंका जाती है. हिन्दुस्तान अखबार की रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.
अखबार में लोगों के हवाले से भी किसी तरह के सांप्हरदायिक एंगल की बात नहीं कही गई है. हमने सुल्तानपुर के स्थानीय संवाददाता शिवेंद्र पांडे से बात की तो उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. पुलिस के मुताबिक ये खुदकुशी का मामला है. इसमें किसी तरह का हिन्दू-मुस्लिम एंगल नहीं है. उन्होने हमारी बात सुल्तानपुर के एसपी हरी मीना से भी करवाई, उन्होने बताया कि जांच में खुदकुशी की बात सामने आयी है. ना ही किसी ने उनकी हत्या की और ना ही ये सांप्रदायिक मामला है. किसी तरह की लड़ाई झगड़े कि शिकायत हमे नहीं मिली है. उन्होने बताया कि खुदकुशी की वजह की हम जांच कर रहे हैं. किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.
निष्कर्ष
सुल्तानपुर में पेड़ से लटकते साधु के शव की वायरल तस्वीर के बारे में गलत दावा किया जा रहा है. जांच पड़ताल से पता चला है कि इसमें किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पुलिस की जांच के अनुसार साधु ने खुदकुशी की है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1