दिल्ली में प्रदूषण के चलते स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी 8 नवंबर तक नहीं बढ़ाई गई,वायरल लेटर फेक है

सोशल मीडिया पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम से एक फर्जी लेटर वायरल हुआ. इसमें दावा किया जा रहा है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेजों की को 8 नवंबर तक बंद कर दिया गया है. अंग्रेज़ी में जारी किए गए लेटर का हिन्दी अनुवाद है ‘’हवा की असहनीय स्तर ने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया है जिसकी वजह से इनवॉयरेन्मेंट पॉल्यूशन अथॉरिटी ने दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेजों को 8 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. शिक्षामंत्री ने सभी स्कूल-कॉलेजों के एक्ज़ाम दिसंबर तक स्थगित करने का भी फैसला किया है. सभी स्कूल और कॉलेजों को आधिकारिक नोटिस भेजी जा चुकी है. डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन जरूरी नोटिफिकेशन तुरंत जारी करके इसके प्रसार को सुनिश्चित करे’’

सोशल मीडिया पर वायरल दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों को 8 नवंबर तक बंद करने का फर्जी लेटरसोशल मीडिया पर वायरल दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों को 8 नवंबर तक बंद करने का फर्जी लेटर
सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी लेटर

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए 5 नवंबर तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था.  1 नवंबर को मुख्यमंत्री रविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी थी.

रविवार को राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में हवा की क्वालिटी खतरनाक स्तर तक बढ़ गई जिसे देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मदद की अपील की. केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक हाई लेवल मीटिंग में फैसला किया कि कैबिनेट सचिव प्रभावित राज्यों की रोज मॉनिटरिंग करेंगे. लेकिन स्कूल-कॉलेजों को 8 नवंबर तक बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. दिल्ली  सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने इस लेटर को फर्जी बताया.

दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण की वजह से 5 नवंबर तक स्कूल बंद हैं. इसे 8 नंवंबर तक बढञाने और िसमे कॉलेजों को भी शामिल करने का अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय है. आप सभी लोगों से गुजारिश है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें.

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

2 years ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

2 years ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

2 years ago