भारतीय वायुसेना के मलबे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि हाल ही में लद्दाख में ये हेलिकॉप्टर गिरा है. इस गलत दावे को पाकिस्तानी ट्विटर हॆंडल के जरिए शेयर किया जा रहा है. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है ‘ कथित तौर पर भारत का MI 17 हेलिकॉप्टर लद्दाख में क्रैश हो गया’
चीन के साथ LAC पर तनाव को देखते हुए पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया पर ये गलत जानकारी फैलाई जा रही है. पाकिस्तानी सांसद शेरी रहमान ने भी एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है क्या ये सही है ?
पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने भी ये तस्वीर पोस्ट की है.
संबित पात्रा ने टीवी शो में बहस के दौरान आतंकी कसाब को जल में बिरयानी परोसने का झूठा दावा किया
गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए तमाम मीडिया रिपोर्टस मिलती हैं जिससे पता चलता है कि ये तस्वीर साल 2018 की है. रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ में लैंडिंग के समय वायुसेना का MI 17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. न्यूज 18 की वेबसाइट में ये तस्वीर और रिपोर्ट देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है.
वायरल तस्वीर और न्यूज18 की वेबसाइट में की तस्वीर की तुलना नीचे देख सकते हैं. तस्वीर एक ही एंगल से ली गई हैं. क्रैश हेलिकॉप्टर के उपर लाल स्वेटर पहने हुए व्यक्ति औऱ नीचे खड़े दो व्यक्ति दोनों तस्वीरों में दिखाई देते हैं. दोनों तस्वीरों में पूरी तरह से समानता दिखाई देती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने भी इस घटना को रिपोर्ट किया था. घटना से संबधित अन्य तस्वीरे भी आप यहां देख सकते हैं. दुर्घटना में पायलट समेत 6 लोगों को चोटें आई थीं. लेकिन सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
ये हादसा 3 अप्रैल 2018 को हुआ था. मीडिया रिपोर्टस के अऩुसार ये हादसा उस समय हुए जब MI 17 हेलिकॉप्टर पुनर्निर्माण काम के लए सामग्री लेकर जा रहा था. केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे बने हैलिपैड पर लैंडिग के दौरान उसमे कुछ खराबी आ गई थी. जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था.
वायुसेना का MI 17 हेलिकॉप्टर के हाल ही में लद्दाख में क्रैश होने का दावा गलत है. वायरल तस्वीर साल 2018 की है. केदारनाथ मंदिर के पास ये दुर्धटना हुई थी.
दावा- आज लद्दाख में भारतीय वायुसेना का MI 17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया
दावा करने वाले- पाकिस्तानी सोशल मीडिया
सच-दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…