हाल ही में दिल्ली के दंगों के मामले में भ़ड़काऊ भाषण पर एक आदेश देने वाले जस्टिस मुरलीधर फिर चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है एक तस्वीर. तस्वीर में उनको कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जा रहा है. तस्वीर के बारे में दावा किया जा रहा है इसमें जस्टिस मुरलीधर सोनिया गांधी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली में नामांकन भरते समय उनके साथ हैं. कहा जा रहा है कि उस समय वो वकील थे.और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के असिस्टेंट थे. तस्वीर के साथ कैप्शन कुछ इस तरह का है.
‘एक तथ्य सामने आया है वो जज मुरलीधरन कभी कांगेस के मनीष तिवारी के एसिस्टेंट थे व इको सिस्टम में हाईकोर्ट के जज बने,पहले सोनिया गांधी का पर्चा भरवाने साथ ज़ाया करते थे,इसीलिए वो सिर्फ़ बीजेपी नेताओं की स्पीच उन्हें हेट स्पीच लगी,नीचे माननीय का खुद का फ़ोटो व परचा भरवाने का लगा है’
एक और ट्वीट में अंग्रेजी में कैप्शन है जिसका हिन्दी अनुवाद है ”जस्टिस मुरलीधर का तबादला दिल्ली हाईकोर्ट से पंजाब-हरियाणा कोर्ट कर दिया गया है. उन्हे सोनिया जी के साथ देखा गया जब उन्होने चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र भरा था. कांग्रेस ने उनके तबादले का विरोध किया है. अब आप समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों है”
आपको बता दें दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मुरलीधर ने दिल्ली के दंगों में पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी. पुलिस को आदेश दिया था कि बीजेपी नेताओं के नफरत फैलाने वाले भाषणों पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई हो. उसी दिन उनका तबादला कर दिया गया था. हालांकि जस्टिस मुरलीधरन के तबादले की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने 12 फरवरी को किया गया था जबकि दिल्ली के दंगों पर सुनवाई 25 फरवरी को हुई थी. लेकिन उसी दिन उनको रिलीव करने के फैसले पर काफी सवाल उठे थे. ये तस्वीर इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी वायरल है.
ये भी पढ़िए
जी नहीं, दिल्ली पुलिस ने दंगों के दौरान मुस्लिम घरों में घुसकर केमिकल गैस नहीं छोड़ी
वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि तस्वीर 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के नामांकन भरने के दौरान की है. रायबरेली कलेक्ट्रेट ऑफिस में सोनिया के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा औऱ वकील केसी कौशिक मौजूद थे. केसी कौशिक भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं. वायरल तस्वीर में कौशिक को जस्टिस एस मुरलीधर बताया जा रहा है. इस तस्वीर को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से उस समय ट्वीट भी किया गया था.
वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ जो व्यक्ति हैं वो वकील केसी कौशिक ही हैं जस्टिस मुरलीधर नहीं इस बात की पुष्टि के लिए हम जस्टिस मुरलीधर और वकील केसी कौशिक की ऑरिजनल और वायरल तस्वीर की तुलना करते हैं.
जस्टिस मुरलीधर की वायरल तस्वीर से तुलना
वकील एससी कौशिक की वायरल तस्वीर से तुलना
इन दोनों तुलना से साफ है कि कि सोनिया गांधी के साथ वकील केसी कौशिक ही हैं. सोनिया के नॉमिनेशन पर अखबारों की रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.दावे में ये भी कहा गया था कि जस्टिस मुरलीधर कभी कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के असिस्टेंट हुआ करते थे. तिवारी ने ट्वीट करके इस दावे को गलत बताया है.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ जस्टिस मुरलीधरन को बताए जाने का दावा गलत है. सोनिया के साथ पूर्व एडीशनल सॉलिसिटर जनरल केसी कौशिक हैं.
दावा- जस्टिस मुरलीधरन का कांग्रेस से पुराना नाता है. लोकसभा चुनाव के दौरान वो सोनिया गांधी के नॉमिनेशन में मौजूद थे. इसलिए सिर्फ बीजेपी नेताओं के भाषण न्हे नफरत वाले लगे.
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1