कई मीडिया संस्थानों, सोशल मीडिया , बीजपी नेताओ ने गलत दावा किया कि पाकिस्तान की संसद में 26 अक्टूबर को मोदी-मोदी के नारे लगे. इंडिया टीवी ने 28 अक्टूबर को आज की बात कार्यक्रम में ये दावा किया. चैनल के प्रमोटर औऱ एडिटर रजत शर्मा ने कार्यक्रम शुरू करते हुए कहा कि पाकिस्तान की संसद में पीएम मोदी के नाम के नारे लगे. ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं
रजत शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की संसद में मोदी के नाम के अलग-अलग तरीकों से नारे लगे. हालांकि एक नारा ये भी था ”मोदी का जो यार है पाकिस्तान का गद्दार है.” लेकिन जिन दूसरों नारों का जिक्र उन्होने किया वो दरअसल विपक्ष के सांसदों की नारेबाजी का था जो संसद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के भाषण के समय लगाए गए. असल में विपक्षी सदस्य ”वोटिंग-वोटिंग” के नारे लगा रहे थे जिसे चैनल पर ”मोदी-मोदी” के नारे बताया गया. टाइम्स नाउ ने भी ये खबर प्रसारित की. इसका आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. आरिजनल रिपोर्ट यहां देख सकते हैं.
बीजेपी के तमाम नेताओं ने इस वीडियो क्लिप को ट्वीट करके दावा किया कि पाकिस्तान की संसद में मोदी-मोदी के नारे लगे.
कुछ औऱ नेताओं के ट्वीट आप यहां, यहां, यहां देख सकते हैं. न्यूज नेशन चैनल के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने भी ये दावा किया.
फेस बुक पर भी ये दावा वायरल है.
ये भी पढ़िए
गुरुकुल के बच्चों की ये तस्वीर जर्मनी की नहीं पश्चिम बंगाल के मायापुर की है
फैक्ट चेक
हमने कुछ की कीवर्डस की सहायता से 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के इस भाषण को सर्च किया. यूट्यूब पर हम ये भाषण पाकिस्तान के चैनल 92 न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला. करीब साढ़े 10 मिनट लंबी इस वीडियो क्लिप को पूरा सुनने से चीजे साफ हो जाती हैं. शाह महमूद कुरैशी से जब स्पीकर बोलने के लिए कहते हैं तो तभी विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी शुरू हो जाती है. इस नारेबाजी को अगर गौर से सुने तो ”वोटिंग-वोटिंग-वोटिंग” की नारेबाजी सुनाई देती है. इस बात की पुष्टि स्पीकर की बात से भी होती है जब वो सदस्यों को शांत कराने के लिए कहते हैं ”वोटिंग सबकछ होगा, सब्र रखें.” फिर शाह महमूद कुरैशी भी कहते हैं कि वोटिंग ऐसे थोड़े ना होती है. इसके बाद कुरैशी अपनी बात कहना शुरू करते हैं. इसी नारेबाजी को कहा जा रहा है कि कि मोदी-मोदी के नारे लगाए गए. जबकि वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए गए. करीब 5.02 मिनट पर कुरैशी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि ”इन लोगों में नरेंद्र मोदी की रूह घुस गई है.” ये कहते ही सत्तापक्ष के सदस्य नारे लगाते हैं ”मोदी का जो यार है पाकिस्तान का गद्दार है.” ये पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
कुरैशी फ्रांस में हुई घटना पर भाषण दे रहे थे और ईश निंदा के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित कराना चाहते थे.
निष्कर्ष
पाकिस्तान की संसद में मोदी-मोदी के नारे नहीं लगे. जिन्हे मोदी-मोदी के नारे बताया जा रहा है वो दरअसल वोटिंग-वोटिंग के नारे थे. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के ईश निंदा के प्रस्ताव पर विपक्षा सदस्य ये नारे लगा रहे थे.
दावा-पाकिस्तान की संसद में मोदी-मोदी के नारे लगे
दावा करने वाले-इंडिया टीवी, टाइम्स नाउ, सोशल मीडिया यूजर, बीजेपी नेता
सच –दावा गलत है