बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ का हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं. वहीं फिल्म का समर्थन करने वाले भी बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर उतर आए हैं. इस बीच पीएम मोदी के भाषण का एक एडिटेड वीडियो वायरल है जिसे फिल्म पठान से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. 10 सेकेंड की वीडियो क्लिप में पीएम मोदी कहते हैं “मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं सच्चा करता हूं” ट्विटर यूजर महक यादव ने इस वीडियो क्लिप को पोस्ट करके दावा किया ”जो कभी कहते थे मैं पठान का बच्चा हूं आज उनकी ही पार्टी पठान फिल्म का विरोध कर रही है”
नवीन मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा – “अंदभक्तो शाहरुख का विरोध मत करो,सच्चा ….पठान का बच्चा नाराज हो जायेगा”(शब्दशः)
अन्य कैप्शन के साथ कुछ और ट्वीट्स भी देखे जा सकते हैं।
फेसबुक पर भी यह दावा किया गया।
वायरल वीडियो में NDTV का लोगो भी लगा है। इसी जानकारी के आधार पर हमने यूट्यूब पर कुछ की-वर्ड्स के जरिए इस वीडियो को खोजना शुरू किया। हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 23 फऱवरी 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. एक घंटा 56 मिनट लंबा ये वीडियो पीएम मोदी की रैली का था. जिसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है – On pulwama pm Modi’s dare for Imran Khan, ” Son of a pathan”. वीडियो में 1:25 से 1:35 टाइमस्टैम्प पर वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं ”इमरान खान जब पाकिस्तान को प्रधानमंत्री बने थे तो मैंने उनसे प्रोटोकॉल के तहत बात करते हुए कहा था कि आइए हम मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ें, अशिक्षा के खिलाफ लड़ें, तो खान ने मुझसे कहा था कि मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं सच्चा बोलता हूं सच्चा करता हूं, आज उनके इन शब्दों को कसौटी पर कसने की जरूरत है”
ये रैली राजस्हथान के टोंक में हुई थी. बीजेपी के आधिकारिक यूट्मेंयूब चैनल में भी इसे अपलोड किया गया था. इसमें भी आप पीएम मोदी का पुरा भाषण सुन सकते हैं जिसमे वो एक जगह इमरान खान के संदर्भ में पठान का बच्चा शब्द का इस्तेमाल सुन सकते हैं.
हमें बीजेपी लाइव का भी एक ट्वीट मिला जिसमें पीएम मोदी के इस तस्वीर को शेयर करते हुए उनके भाषण का एक अंश लिखा गया – पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी और उनसे कहा था की हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़े। तो उन्होंने कहा की मोदी जी में पठान का बच्चा हूं कभी झूठ नहीं बोलता, आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है : पीएम
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में पीएम मोदी के वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को भ्रामक पाया है। पीएम मोदी के 2019 में राजस्थान के टोंक में दिए गए भाषण के एक अंश को एडिट करके निकाला गया है. पूरी क्लिप में पीएम मोदी इमरान खान से फोन पर बातचीत का हवाला देते हुए कहते हैं कि इमरान ने कहा था कि वो पठान के बच्चे हैं अपनी बात से मुकरेंगे नहीं. वायरल वीडियो में इमरान खान के जिक्र को हटा दिया गया जिससे ये लगे कि मोदी खुद को पठान का बच्चा कह रहे हैं.
दावा-पीएम मोदी ने कहा था कि वो पठान के बच्चे हैं फिर फिल्म पठान का विरोध उनके समर्थक क्यों कर रहे हैं
दावा करने वाले – सोशल मीडिया यूजर्स
सच – दावा गलत है।
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…