भाईओ यह महिला उद्योगपति अडानी की पत्नी है जो इंसान झुका हुआ है वो हमारे देश का PM है।
कम से कम पद का मान तो रखा होता।
गिर ही जा ना पैरों पर
इस संदेश के साथ सोशल मीडिया पर पीएम मोदी एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर में मोदी एक महिला को काफी झुककर अभिवादन कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है ये महिला उद्योगपति अडानी की पत्नी हैं.
ऐसे ही संदेश के साथ फेसबुक पर लोग ये तस्वीर शेयर कर रहे हैं. आप इसे यहां और यहां भी देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर तस्वीर के साथ कैप्शन लगभग ऐसे ही है.
सर्च के दौरान 27 नवंबर 2015 को इसी संदेश के साथ हमे एक तस्वीर मिली.
यानि ये तस्वीर हाल फिलहाल की नही है.
24 घंटे में नही 2 महीने बनी जापान का नेशनल हाईवे की सड़क
तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे कई ट्वीट मिले जिससे पता चला कि ये तस्वीर पीएम मोदी की कर्नाटक यात्रा की है. सितंबर 2014 में वो तुमकुर के फूडपार्क का उद्घाटन करने कर्नाटक गए थे. इस दौरान उन्होने 24 सितंबर 2014 को तुमकुर की मेयर गीता रुद्रेश से मुलाकात की थी. तस्वीर में मोदी गीता रुद्रेश का झुककर अभिवादन कर रहे हैं. ये महिला उद्योगपति अडानी की पत्नी नहीं हैंं.
इसके अलावा reditt.com पर इस तस्वीर को 2014 में पोस्ट किया गया है. जिसका कैप्शन भी यही बताता है कि मोदी गीता रुद्रेश का अभिवादन कर रहे हैं.
पीएम मोदी की ये तस्वीर इसी संदेश के साथ पिछले 5 सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को झुककर अभिवादन नहीं कर रहे हैं .ये पूरी तरह अफवाह है. तस्वीर में जो महिला हैं वो उस समय की कर्नाटक के तुमकुर की मेयर गीता रुद्रेश हैं.
दावा- मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को काफी झुककर अभिवादन कर रहे हैं
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- ये दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…