मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजकल चुनावी सभाए कर रहे हैं. 20 सितंबर को मंदसौर के सुवरसा विधानसभा सीट के लिए एक रैली को उन्होने संबोधित किया. इस रैली की एक क्लिप सोशल मीडिया में वायरल है. दावा किया जा रहा है रैली में शिवराज ने लोगों से पूछा कि शिवराज और कमलनाथ में से अच्छा मुख्यमंत्री कौन है तो लोगों ने शिवराज का नाम लिया. इस वीडियो क्लिप को मध्यप्रदेश कांग्रेस ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया. क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा गया ‘’मध्यप्रदेश उपचुनाव का परिणाम घोषित: मंदसौर के सुवासरा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज चौहान अच्छा या कमलनाथ, जनता ने एक स्वर में कहा कमलनाथ. जनता खड़ी जिनके साथ,उनका नाम कमलनाथ’’ आर्काइ्ड वर्शन आप यहां देख सकते हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस वीडियो को ट्वीट करके यही दावा किया.
ट्विटर पर ये वायरल है.और ट्वीट्स आप यहां देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
वायरल तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ दाऊद इब्राहिम की फोटो नहीं है
फैक्ट चेक
शिवराज सिंह चौहान के यूट्यूब चैनल पर इस रैली का पूरा वीडियो अपलोड है. इस पूरे वीडियो को देखने पर एक जगह शिवराज जनता से पूछते हैं कि बेहतर मुख्यमंत्री कौन शिवराज चौहान या कमलनाथ ? वो ये बात दो बार पूछते हैं. और दोनों बार आवाज आती है शिवराज. कमलनाथ का नाम नहीं सुनाई पड़ता है. साफ है कि वीडियो को एडिट किया गया है और कमलनाथ के नाम की आवाज को डाला गया है.
मध्यप्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल से कांग्रेस के ट्वीट पर कोट करके तंज किया गया ”IPL अकेला नहीं है जहां भीड़ की झूठी आदाज का इस्तेमाल किया जाता है.”
शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके लिखा लगता है ‘’मध्यप्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम INC POLITICAL LIES (IPL) में उनके सब नेताओं को पीछए छोड़ चैम्पियन बनकर ही दम लेगी’’
निष्कर्ष
वायरल वीडियो क्लिप में भीड की आवाज को एडिट किया गया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूछने पर कि बेहतर मुख्यमंत्री कौन है भीड़ शिवराज सिंह का नाम लेती है कमलनाथ का नहीं.
दावा- मंदसौर की रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूछने पर कि बेहतर मुख्यमंत्री शिवराज हैं कि कमलनाथ है, जनता कहती कमलनाथ
दावा करने वाले- मध्यप्रदेश कांग्रेस, अन्य कांग्रेस नेता
सच-दावा झूठा है