जी नहीं , रतन टाटा ने ये नहीं कहा ”2020 बस जीवित रहने का वर्ष है, लाभ हानि की चिंता मत करो”: FACT CHECK

प्रभात खबर ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के हवाले से एक खबर प्रकाशित की है जिसमें दावा किया गया कि व्यवसायिक पेशेवरों के लिए टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने एक लघु संदेश जारी किया है. इसमें उन्होने व्यापार करने वाले और उद्योग संचालन करने वालों को प्रेरित किया है. अखबार आगे लिखता है अपने लघु संदेश में रटन टाटा ने कहा ”व्यापार की दुनिया के मेरे प्रिय दोस्त 2020 बस जीवित रहने का वर्ष है. लाभ और हानि के बारे में चिंता मत करो. सपने और योजनाओं के बारे में भी बात न करें. इस वर्ष अपने आप को जीवित रखना सबसे महत्वपूर्ण है. जीवित रहना एक लाभ बनाने जैसा है.” ये खबर आप यहां पढ़ सकते हैं. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं.

रतन टाटा का ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. ‘दैनिक सवेरा”नामके यूट्यूब चैनल इस खबर को प्रसारित किया है.

सोशल मीडिया पर रतन टाटा के ये बयान वायरल है. वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय कुमार तिवारी ने ट्विटर पर इसे पोस्ट किया है.

समाजवादी पार्टी की नेता सपना अग्रहरी ने दावा किया कि रतन टाटा ने ये बयान दिया है.

इसका आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. वायरल पोस्ट में लोगों ने रतन टाटा की फोटो के साथ इस बयान की फोटो पोस्ट की है.

फेसबुक पर बी लोगो इसे खूब पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

3 साल पुरानी बांग्लादेश की तस्वीर को केरल में हिंदू महिला की पिटाई की बताई जा रही है

फैक्टचेक

इस बयान को हमने रतन टाटा के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर तलाशना शुरू किया तो हमे आज का उनका एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होने इस तरह का कोई भी बयान जारी करने से इंकार किया है. उन्होने अपने वायरल बयान की तस्वीर के साथ लिखा ”ये मेरे द्वारा नहीं कहा गया है. जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं झूठी खबर को पकड़ने का प्रयास करूंगा लेकिन मैं आपको भी हमेशा खबर के स्रोत को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करूंगा. मेरी तस्वीर के साथ कथन को इस बात की गारंटी नहीं माना जा सकता है कि ऐसा मैने कहा है. इस समस्या से बहुत सारे लोग गुजरते हैं.”

हाल ही में रतन टाटा के हवाले से एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था जिसे बाद में उन्होने खुद ट्विटर पर पोस्ट करके लोगों से झूठी खबरें फैलाने वालों से सावधान रहने के लिए कहा था. इसे आप यहां देख सकते हैं.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया और प्रभात खबर में छपी ये खबर गलत है. रतन टाटा ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. उन्होने ये कबी नहीं कहा कि 2020 बस जीवित रहने का वर्ष है. लाभ और हानि के बारे में चिंता मत करो.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Gyan Srivastava

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago