मुसलमानों को वोट देने से रोकने का सच
ये वीडियो आपने भी देखा होगा सोशल मीडिया पर, जिसमें पुलिसकर्मी मुसलमानों से मार-पीट करते नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही एक संदेश भी है जिसमें कहा गया है कि ‘’मुसलमानों को वोट देने से मोदी सरकार, शिवसेना, आरएसएस रोक रही है। मीडिया इसे नहीं दिखाएगा , कृपया इसे शेयर करें,मोदी और आरएसएस पर कार्रवाई बहुत ज़रूरी है।’’
इसे ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है। फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो को आप यहां देख सकते हैं।
क्या ममता ने मोदी को थप्पड़ मारने की धमकी दी है?
सबसे पहले हमने वीडियो को गौर से देखना शुरू किया तो ये पता लगा कि ये वीडियो गुजरात का हो सकता है। वीडियो में साइनबोर्डस गुजराती भाषा में थे। वीडियो जो आवाज़ें सुनाई देती हैं वो भी गुजराती भाषा में है। और गाड़ियों की नंबर प्लेटस पर gj लिखा दिखाई देता है। इससे ये लगभग साबित हो जाता है कि ये घटना गुजरात की है।
फिर गूगल रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए हमें कई रिपोर्ट इस वीडियो से जुड़ी मिली। अकिला न्यूज़, जो की एक गुजराती भाषा की वेबसाइट है उसमें एक रिपोर्ट हमे मिली जिसमें इस घटना का ज़िक्र है। इस रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीरे और वीडियो की तस्वीरें एक तरह की थीं। ये रिपोर्ट 1 अप्रैल को पब्लिश की गई है।रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना गुजरात के वीरामगम तहसील के भाथीपुर इलाके में हुई थी।
इंडियन एक्सप्रेस ने भी ये रिपोर्ट प्रकाशित की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक महिला के कब्रिस्तान की दीवार पर कपड़े सुखाने को लेकर ये विवाद शुरू हुआ जो दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गया। घटना इसी साल 31 मार्च की है। पुलिस के वहां पहुंचने पर उसके ऊपर भी पथराव किया गया जिसकी वजह से पुलिस को लोगों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए थे। ये घटना 31 मार्च की है जबकि लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हुआ 11 अप्रैल को ।
दावा- मुसलमानों को वोट देने से मोदी सरकार, शिवसेना, आरएसएस रोक रही है
दावा करने वाले- फेसबुक , ट्विटर यूज़र
सच- ये दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1.in@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…