सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के इंदौर में हाल ही में बने एक कोविड केयर सेंटर की तस्वीर बहुत वायरल है. तस्वीर के साथ गलत दावा किया जा रहा है कि देश के इस सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ यानि RSS ने बनवाया है. दावे के अनुसार ये 6000 बेड का सेंटर है. 45 एकड़ में बना है. और इसमें 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं.
तस्वीर के साथ कुछ और दावे आप यहां, यहां औऱ यहां भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
क्या पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन पलांट लगवाने के लिए राज्यों को पैसे दिए गए ?
सच क्या है ?
कुछ कीवर्डस की सहायता से हमने गूगल सर्च किया तो कई अखबारों की रिपोर्ट नजर आई जिसमें तस्वीर के साथ इंदौर के कोविड केयर सेंटर के बारे में जानकारी दी गई थी. न्यूज एजेंसी ‘ANI’ ने भी इस पर रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में राधस्वामी सत्संग भवन के मैदान में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इसको चलाने की जिम्मदारी इंदौर प्रशासन की है. कई संगठनों ने इसमें डोनेशन दिया है. इसे बनवाने में RSS के किसी तरह के योगदान की बात रिपोर्ट में नहीं है. हां ये जरूर जिक्र किया गया है कि RSS के कार्यकर्ता यहां काम करने के लिए आ रहे हैं. ये पूरी रिपोर्ट आप यहां देख सकते है. अभी यहां 600 बेड्स हैं. आगे इसे 6000 बेड तक किया जाएगा. हिन्दुस्तान अखबार ने भी इस पर रिपोर्ट प्रकाशित की है. अखबार के अनुसार इस कोविड केयर सेंटर का नाम मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर रखा गया है.
इसी तरह टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट भी आप यहां देख सकते हैं. इसमें भी कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि इसे RSS ने बनवाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है जिसमे राधास्वामी सत्संग को धन्यवाद भी किया है.
मध्यप्रदेश के कोविड एडवायजरी टास्क फोर्स के सदस्य डॉ निशांत खरे ने इंडिया चेक को बताया ‘’इस कोविड केयर सेंटर को बनाने में सबसे ज्यादा योगदान राधास्वामी सत्संग व्यास का है. सेंटर का प्रबंधन मध्यप्रेश सरकार के पास है.उद्योगपति और कुछ संगठन इसमें आर्थिक योगदान दे रहे हैं. RSS के कार्यकर्ता यहां मदद के लिए आते है.’’
बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय प्रवक्ता वनथी श्रनिवासन ने पहले दावा किया था कि इस कोविड केयर सेंटर को इंदौर का कोविड केयर सेंटर RSS ने बनवाया है. लेकिन बाद में उन्होने सफाई दी कि उनके कहने का मतलब था कि RSS के स्वयंसेवक वहां काम कर रहे हैं.
निष्कर्ष
इंडिया चेक की जांच में ये बात सामने आई कि इंदौर में बनाया गया मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर राधास्वामी सत्संग व्यास के सहयोग से बनाया गया है. मध्यप्रदेश सरकार इसके प्रबंधन का काम देख रही है. RSS का इसके बनाने में कोई योगदान नहीं हैं. उसके कार्यकर्ता यहां मरीजों की देखभाल के लिए आते हैं.
दावा-इंदौर में RSS ने देश का दूसरा सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनाया
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है