हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ‘अम्फान’ तूफान का जायजा लेने 22 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा की एक दिन की यात्रा पर थे.बंगाल की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मोदी और ममता के साथ सुरक्षा कर्मी दिख रहे हैं. और वो पैदल पास में खड़े चॉपर तक आते हैं. दावा किया जा रहा है कि कि इस दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लग रहे हैं. वायरल वीडियो में ये नारे सुनाई देते हैं.
ट्विटर पर भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. अंग्रेजी में एक पोस्ट के कैप्शन का हिन्दी में अनुवाद है ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान भीड़ ने नारेबाज़ी की . गोदी मीडिया इसे नहीं दिखाएगा.ये आप की ज़िम्मेदारी है अब कि इसे खूब फैलाएं और वायरल करें’
एक और ट्वीट है जिसका कैप्शन हिन्दी में है ‘जो काम 70 साल में नहीं हुआ वह काम मात्र 6 साल में हो गया के देश इतना पीछे चला गया भाजपा के कट्टू राजनीति के वजह से ! देश को इन्होने पीछे धकेल दिया. यही वजह है बंगाल में मोदी जी के आने पर लगे चौकीदार चोर है के नारे, इससे अच्छे दिन क्या चाहिए.’
सोशल मीडिया पर वायरल पीएम मोदी का WHO का चेयरमैन बनने का दावा झूठा है
पीएम मोदी की बंगाल यात्रा को सभी मीडिया संस्थानों कवर किया था. पीएम ने नॉर्थ 24 परगना जिले के बशीरत में ममता बनर्जी और राज्य के अधिकारियों के साथ अम्फान साइक्लोन पर समीक्षा बैठक की थी.और हवाई सर्वे भी किया था. बाद में पीएम ने पश्चिम बंगाल को अम्फान से हुए नुकसान के लिए 1000 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया था.ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. तूफान से बंगाल में 72 लोगों की मौत हुई थी. कुछ की-वर्ड की सहायता से खोजने पर ट्विटर पर ये वीडियों मिलता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है लोगों ने पीएम का जय श्री राम के नारे लगाकर स्वागत किया.
फेसबुक पर कुछ की वर्ड सर्च कराने पर बंगाल 24X7 नामके पेज पर भी ये वीडियो मिलता है. इसमें भी बैकग्राउंड में जयश्री राम के नारे सुनाई देते हैं.साथ में एक आवाज ‘दीदी’ की भी सुनाई देती है. ममता बनर्जी को लोग दीदी कहकर संबोधित करते हैं. बांग्ला भाषा में लिखे कैप्शन से पता चलता है कि वीडियो बशीरत का है.
फेसबुक पर ही आकाशवाड़ी संगबद के आधिकारिक पेज पर भी ये वीडियो पोस्ट किया गया है. आकाशवाणी संगबद ऑल इंडिया रेडियो कोलकाता की क्षेत्रीय शाखा है. इसमें भी बैकग्राउंड में जय श्री राम के नारे सुनाई देते हैं.
वीडियो बसीरत में समीक्षा बैठक करने के बाद का है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बैंकग्राउंड में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे को एडिट करके डाला गया है. ऑरिजनल वीडियो में जय श्रीराम के नारे हैं.
दावा- पीएम की पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगे
दावा करने वाले –सोशल मीडिया यूज़र
सच-दावा झूठा है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…