सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरह के व्यक्ति का मॉडल के साथ वीडियो वायरल है. इस व्यक्ति को डोनल्ड ट्रंप बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग इनकी तस्वीरें खींच रहे हैं. वीडियो अश्लील है इसलिए हम सिर्फ उसका स्क्रीन शॉट नीचे दिखा रहे हैं.
ये वीडियो क्लिप 30 सेकेंड लंबी है.इसके साथ एक संदेश भी लिखा गया है जिसमें कहा गया है ‘’हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस आदमी को 2020 में दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं. अब समझ में आया कि स्वामी चिन्मयानंद, कुलदीप सेंगर जैसे लोग क्यों इनकी सरकार में मंत्री बनते हैं?’’ इसका आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं.इस वीडियो को मणिशंकर अय्यर नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है. हम आपको बता दे कि ये कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का ट्विटर हैंडल नहीं है. इसी तरह फेसबुक पर भी लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. वीडियो के साथ संदेश कुछ इस तरह का है. ‘’ ये है भक्तो के फूफ्फा जी इनके करतूत देखे’’ इस फेसबुक पोस्ट का स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देख सकते हैं. इस वीडियो पर हमे कुछ लोगों के जवाब दिखाई दिए जिसमें कहा गया कि ये ट्रंप का हमशक्ल है प्रेसिडेंट ट्रंप नहीं.
ये भी पढ़ें
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर पर शेफाली वैद्या ने झूठा वीडियो पोस्ट किया
फैक्ट चेक
अगर आप गौर से इन तस्वीरों को देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि ये प्रेसिडेंट ट्रंप नहीं हैं.
ट्रंप की तरह लग रहा व्यक्ति कौन है ?
हमने ”Trump’s doppelganger” या ट्रंप का हमशक्ल की-वर्डस की सहायता से सिंपल गूगल सर्च किया तो ये हमे बीबीसी के पेज पर ले गया.इस पेज पर बीबीसी ने ट्रंप के हमशक्ल पर एक वीडियो स्टोरी की थी . इस हमशक्ल का नाम है डेनिस एलन (Dennis Allan). वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मेकअप करके औऱ विग लगाकर ये व्यक्ति हूबहू ट्रंप की तरह लगने लगता है. दुनिया भर में ये ट्रंप के हमशक्ल के रूप में मशहूर. ये वही हमशक्ल है जो वायरल वीडियो में एक मॉडल के साथ नज़र आता है.
कहां का वीडियो है? क्या उद्देश्य है?
इस वीडियो के बैकग्राउंड का एनालिसिस करने पर हमने ये पता लगाया कि ये London के Trafalgar Square का है. फिर कुछ औऱ की-वर्डस की सहायता से हमने गूगल सर्च किया तो हमें इंग्लैंड के मेट्रो अखबार की वेबसाइट में एक लेख मिला जिसमें इस हमशक्ल के बारे में भी जानकारी दी गई है और वायरल हो रही तस्वीर भी छपी है. जिस फोटोग्राफर ने ये तस्वीर ली है उसका नाम है एलिसन जैकसन.
दरअसल ये तस्वीर इस साल डोनल्ड ट्रंप के 4जून इंगलैंड दौरे के दौरान की है. इस दौरे के दौरान ”Stop Trump Coalition” और ”Stand Up To Trump” के साथ मिलकर ”Organisers Together Against Trump” नामके संगठन ने ”Trafalgar Square” पर विरोध प्रदर्शन किया था. ये विरोध ट्रंप की नीतियों के खिलाफ किया गया था. वीडियो में जो शूट है वो ट्रंप के महिलाओं के बारे में लीक हुए आपत्तिजनक बयान के विरोध के बारे में है जिसमें वो कथित रूप से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के बारे में बात करते हैं. इसकी तस्वीरें हमें getty images पर भी मिली इन तस्वीरों को फोटोग्राफर Mike Kemp ने लिया था. डेनिस एलन इसी विरोध प्रदर्शन में एक मॉडल के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे.
कौन है Dennis Allan ?
Dennis Allan ब्रिटिश आर्टिस्ट एलिसन जैक्सन की खोज हैं. एलन, चिकागो के रहने वाले हैं. वो एक शिक्षक औऱ संगीतकार हैं. ये तस्वीर औऱ वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. AFP ने इस वायरल तस्वीर औऱ वीडियो का फैक्ट चेक 14 जून 2019 को किया था.
निष्कर्ष
ये वीडियो और तस्वीर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड की नहीं है. ये एक हमशक्ल हैं जिनका नाम Dennis Allan है.
दावा- प्रधानमंत्री मोदी ऐसे व्यक्ति को दोबारा अमेरिका का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं जिसकी कारगुजारी इस तस्वीर में दिखाई दे रही है
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा गलत है. तस्वीर और वीडियो में डोनल्ड ट्रंप नहीं बल्कि उनके हमशक्ल हैं.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1