30 जनवरी को जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र पर गोली चलाने वाले युवक की उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. आरोपी गौतमबुद्ध नगर के जेवर गांव का रहने वाला है. इस बीच चुनाव आयोग की वेबसाइट से लिया गया एक स्क्रीन शॉट वायरल है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसमें दी गई जानकारी आरोपी युवक की है. चुनाव आयोग की वेबसाइट में नाम होने का मतलब युवक बालिग है. डॉक्टर अजीम खान नामके ट्विटर हैंडल से ये स्क्रीन शॉट पोस्ट किया गया साथ में उन्होने लिखा ”जामिया शूटर नाबालिग नहीं है इस बात का यहां सबूत है. चुनाव आयोग की वेबसाइट में उसकी उम्र 20 साल लिखी है. इसके खिलाफ बालिग आरोपी के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए.”
इसी स्क्रीन शॉट के साथ एकेडमिशियन अशोक स्वैन ने भी ट्वीट किया.
इन दोनों ट्विटर हैंडल से बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया. स्वैन ने एक और ट्वीट किया और कहा कि इस जानकारी के बारे में कन्फ्यूजन है इसलिए इसे डिलीट कर रहा हूं. दरअसल गोली चलाने वाले युवक की उम्र को लेकर कन्फ्यूजन न्यूज़ एजेंसी ANI के ट्वीट को लेकर हुआ. पहले न्यूज़ एजेंसी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया कि युवक की उम्र 19 साल है. फिर आरोपी की क्लास 10 की मार्कशीट पोस्ट की जिसके अनुसार उसकी उम्र 17 साल बताई गई.
आरोपी युवक को कोर्ट ने नाबालिग मानते हुए 14 दिन के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट में हमने इस स्क्रीन शॉट की जांच की तो उसमें दिए गए डिटेल सही पाए गए. आप भी इस स्क्रीन शॉट में दी गई जानकारी को यहां चेक कर सकते हैं. जानकारी में युवक के पिता का नाम दीप चंद शर्मा लिखा है. अब हमने जामिया में फायरिंग करने वाले युवक के पिता के नाम और इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट में लिखे नाम से मिलान करना शुरू किया तो हमे the quint की वेबसाइट से ये जानकारी मिली कि पिता का नाम दीप चंद शर्मा नहीं है. वेबसाइट के रिपोर्टर ने आरोपी युवक के बारे में गौतम बुद्ध नगर में इसकी तहकीकात की है. इसके अलावा वोटर आई कार्ड में लगी फोटो में भी कोई समानता नहीं है. चूंकि कोर्ट ने आरोपी को नाबालिग माना है इसलिए हम यहां उसके पिता का नाम जाहिर नहीं कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल चुनाव आयोग की वेबसाइट का स्क्रीन शॉट जामिया में फायरिंग करने वाले युवक का नहीं है.
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…