अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो एक व्यक्ति के साथ हाथ मिला रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं अमिताभ के साथ तस्वीर में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है. एक ट्विटर यूजर नें तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा ‘’रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं पर मैं आपका गुलाम हूं। दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की तस्वीर अब रिलीज हो गई है. तभी जय़ा बच्चन तिलमिला गई हैं. Shame on amitabh bachchan!’’
एक और ट्वीट में भी इशारा यही किया गया हालांकि नाम नहीं लिया गया.
हाल ही में जया बच्चन ने संसद में ड्रग कनेक्शन पर बयान दिया था जिसे लेकर बॉलीवुड दो खेमों में बंटता हुआ दिखाई दिया. जया ने कहा था कि पूरे बॉलीवुड को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन के इससे पहले संसद में दिए बयान पर उन्होने कहा था जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करना गलत है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार भी निशाने. तस्वीर फेसबुक पर भी वायरल है.
कंगना के चुनाव के दौरन गठबंऎधन की वजह से मजबूरी में शिवसेना को वोट देने का दावा झूठा है.
तस्वीर का रिवरक्स इमेज सर्च करने पर कई मीडिया संगठनों की वेबसाइट पर ये तस्वीर दिखाई देती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर 24 मार्च 2010 की है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के उस समय के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण से हाथ मिला रहे हैं. ये मौका बांद्रा-वर्ली सी लिंक के उदघाटन का था जिसमें अमिताभ बच्चन को भी बुलाया गया था. इस इंवेंट पर बच्चन को बुलाए जाने पर विवावाद भी खड़ा हुआ था. डेक्क क्रनिकल अखबार ने रिपोर्ट किया था कि गुजरात के ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से अमिताभ को बुलाए जाने को लेकर कांग्रे में नाराजगी थी. अखबार ने अमिताभ के बलॉग के हवाले से ये स्टोरी की थी जिसमें लिखा गया था कि बेवजह जानबूझकर विवाद बनाया गया. यहां पर ये पूरी रिपोर्ट पढ़ सकते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद उनके बेटे अमिषेक बच्चन ने भी ट्वीट करके कहा था कि ये दाऊद इंब्राहिम नहीं महाराषट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण हैं.
वायरल तस्वीर में अमिताभ के साथ दाऊद इब्राहिम नहीं बल्कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण हैं. तस्वीर 2010 की है उस समय चव्हाण मुख्यमंत्री ते
दावा- अमिताभ बच्चन की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ तस्वीर
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…