सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बर्फीला क्षेत्र नजर आ रहा है जिसको देखकर लग रहा है कि किसी पहाड़ी इलाके का वीडियो है। वीडियो में सड़क पर चल रही कुछ कारें भी नजर आ रही हैं और उसमें किसी भाषा का मधुर संगीत बज रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह भारत-चीन का बॉर्डर है. हेमिर देसाई नामके ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया ‘भारत और चीन के बीच का सीमा क्षेत्र. 3 डी इफेक्ट’
कुछ अन्य ट्वीट
इसके अलावा फेसबुक पर भी वायरल वीडियो को यहां और यहां देख सकते हैं।
सच क्या है ?
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ स्क्रीनशॉट को निकालकर गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें पाकिस्तानी हैंडल से किया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो का एक फ्रेम देखा जा सकता है जो वीडियो की शुरुआत में ही मौजूद है। ट्वीट में बताया गया कि यह तस्वीर “Passo Cones: Hunza, Pakistan” की है।
यान्डेक्स पर भी हमें तस्वीर देखने को मिली। clickpakistan.org की रिपोर्ट में तस्वीर में दिख रहे दृश्य के बारे में कहा गया कि यह काराकोरम राजमार्ग है जो दुनिया की सबसे ऊंची पक्की अंतरराष्ट्रीय सड़क पाकिस्तान को चीन से जोड़ती है।
इसके अलावा काराकोरम हाईवे की तस्वीरें तलाशने पर गैटी इमेजेज और istock पर भी हमें वायरल वीडियो के फ्रेम्स को दर्शाती हुई कुछ फोटो देखने को मिलीं।
इसके बाद वायरल वीडियो की सही स्थिति का पता करने के लिए सबसे पहले हमनें इस वीडियो के Longitude (74.89456919999999 E ) और Latitude (36.4603837 N) का पता लगाया, यह पता चलने पर हमने इनको गूगल मैप्स और गूगल अर्थ पर सर्च किया। जियोलेट करने पर पता चला कि वीडियो वायरल वीडियो पाकिस्तान और चीन को जोड़ने वाले पीरपंजाल हाईवे का ही है। जो FV6V+5R4, Passu में शूट हुआ था।
वायरल वीडियो में ट्रैफिक को देखें तो कारें सड़क की दायीं तरफ चलती नजर आ रही हैं यह वजह, वीडियो के भारत से बाहर होने की स्वयं पुष्टि करता है।
निष्कर्ष
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को झूठा पाया है। वायरल वीडियो पाकिस्तान की नदी हुंजा किनारे पीरपंजाल हाईवे का है। यह हाईवे पाकिस्तान को चीन से जोड़ता है.
दावा – भारत और चीन के बीच बोर्डर इलाके का 3 D वीडियो
दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स ने
सच – दावा गलत है