सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में पानी में डूबी हुई सड़क पर वाहन चलते दिखाई दे ऱहे हैं. सड़क के चारो तरफ पानी ही पानी है. लोग दावा कर रहे हैं कि ये शानदार नजारा भारत के वॉटर हाइवे का है. इस वीडियो को नॉर्वे के पूर्व राजदूत और यूनाइटेड नेशन इनवॉयरेनमेंट प्रोग्राम के पूर्व एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर ‘Erik Solheim’ ने ट्वीट किया. उन्होने कैप्शन में लिखा “Incredible India!आखिर बेहद खूबसूरत वॉटर हाइवे से मेरी मुलाकात हो ही गई”
‘Erik Solheim’ ने ये वीडियो ‘home stays and villas’ के ट्विटर हैंडल से लिया । हालांकि उसमें कहीं ये जिक्र नहीं किया गया कि ये वीडियो भारत का है.
इसके बाद यही वीडियो भारत में भी वायरल होने लगा. लोगों ने इसे इसी कैप्शन के साथ पोस्ट किया.
ये भी पढ़िए
प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता को ग्राम में नापा जाता है लीटर में नहीं, अमित शाह ने सही कहा था.
सच्चाई क्या है ?
वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़कर इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई परिणाम मिलते है. चीन के मीडिया संगठन cgtn की रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर चीन के ‘jiangxi’ प्रांत के Yongxiu-Wucheng हाईवे की है. ये हाईवे प्योंग लेक पर बना है.बाढ़ के दौरान ये पानी में डूब जाता है. और इस पर वाहन चलते रहते हैं. 5 किलोमीटर लंबे इस हाइवे को दुनिया की सबसे सुंदर सड़क कहा जाता है. ये अकेली सड़क है जो wucheng शहर को दूसरे शहरों से जोडती है.
चीन के सबसे बड़ सरकारी अखबार ‘People’s Daily’ के ट्विटर हैंडल ‘Beautiful China’ ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा ‘ईस्ट चीन के ‘jiangxi’ में पानी के अंदर सड़क पर वाहन चलाने का आनंद लें. जब पानी का स्तर बाढ़ के दौरान 18.67 मीटर तक पहुंचता है तो ‘Yongxiu-Wucheng’ सड़क का एक हिस्सा पानी में डूब जाता है. अमेजिंग चाइना.
निष्कर्ष
वायरल वीडियो भारत का वॉटर हाईवे नहीं है. ये चीन के प्योंग लेक पर बना हाइवे है,जो बाढ़ के समय में पानी में डूब जाता है.
दावा-भारत के वाटर हाइवे का शानदार नजारा
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर,Erik Solheim
सच-दावा झूठा है,वीडियो चीन का है