हाथरस गैंगरेप केस में पुलिस पर तमाम सवाल उठने के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर तमाम तरह के नरैटिव वायरल हैं. पिछले दो तीन दिन से मुख्यमंत्री योगी का एक और बयान वायरल है जो उन्होने दिया ही नहीं. ये बयान आजतक चैनल का एक स्क्रीन शॉट है जिसकी आधी स्क्रीन पर ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मेट में लिखा गया है ”ठाकुरों का खून गर्म है, ठाकुरों से गलतियां हो जाती हैं:योगी” और आधी स्क्रीन पर योगी की तस्वीर है. नीचे ब्रेकिंग न्यूज की पट्टी पर लिखा है ‘हाथरस के एसपी, डीएसपी को सस्पेंड किया गया’. फेसबुक पर इस स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘’ठाकूर कानून से ऊपर नहीं हो सकता है चाहे गर्म खून हो या कोई ओर खून सबका गर्म ही होता है पर संविधान से कम। अगर ठाकूरो का खून गर्म होता तो संसद मे रोतो क्यों हद है देश को। मजाक समझ रखा है जब मर्जी कुछ भी बोल देते है याद ही होगा ना जब बीच मे बीच ऐसा बयान देता रहता है जैसे हमारी सरकार का काम गाय बचाने के लिए है ना की बेटी यह बयान उच्चतम पद पर बैठे व्यक्ति के नही हो सकते है जय हिंद पेज फोलो जरुर करे’’
फेसबुक पर कुछ पोस्ट आप यहां औऱ यहां भी देख सकते हैं.. ट्विटर पर इसे खूब शेयर किया गया. एक यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा ”योगी जी ठाकुरों से ज्यादा गर्म खून दलितों के बच्चों का होता है गलती जब करते हैं न एक ही बार 22 के गले में उतार देते हैं..(फूलनदेवी) को याद करें ? अपने इस बयान पर देश से माफी मांगे योगी जी.योगी इस्तीफा दे तुरंत. मीडिया ऐसे सीएम के फालतू बयान को न दिखाया करे.”
ये भी पढ़िए
क्या योगी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण देख रहे थे ?
फैक्ट चेक
सबसे पहले हमने मेनस्ट्रीम मीडिया में योगी का ये बयान खोजा जो हमे कहीं नहीं मिला. फिर हमने वायरल स्क्रीन शॉट पर लिखे योगी के बयान और चैनल जिस फोंट का इस्तेमाल करता है उसका एनालिसिस किया. वायरल स्क्रीन शॉट पर योगी का बयान जिस फोंट में लिखा गया हैं और लोअर ब्रेंकिंग न्यूज की पट्टी के शब्द जिस फोंट में हैं उसमें अन्तर साफ दिखाई देता है. हमने आजतक के उस दिन के प्रसारणों को ढूढ़ना शुरू किया जिस दिन हाथरस कांड में एसपी समेत कुछ पुलिस अफसरों को सस्पेंड किया गया था. दो दिन पहले शाम को ये फैसला आया था. हमे ट्विटर पर ही आजतक का ये पोस्ट मिला जिसमें ये जानकारी चैनल की ब्रेकिंग न्यूज की वीडियो क्लिप के साथ डाली गई थी. इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं. इस वीडियो को पूरा देखने पर आपको सच समझ में आ जाएगा.
आइये अब दिखाते हैं वायरल स्क्रीन शॉ औऱ आजतक पर प्रसारित ऑरिजनल खबर के स्क्रीन शॉट की तुलना
दोनों तस्वीरों में अगर आप देखेंगे तो अंतर साफ दिखेगा कि ऑरिजनल तस्वीर को एडिट करके वायरल बयान को लिखा गया है. नीचे की ब्रेकिंग न्यूज की पट्टी दोनों में समान है. हाफ स्क्रीन पर योगी की तस्वीर भी वही है.ब्रेकिंग न्यूज के लोअर बैंड और स्क्रीन के बीच में विज्ञापन का लोगो भी एक है.
निष्कर्ष
वायरल स्क्रीन शॉट फेक है. मुख्यमंत्री योगी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. ये आजतक चैनल के स्क्रीन शॉट पर लिखी खबर को एडिट करके बनाया गया है
दावा- योगी ने हाथरस की घटना पर कहा ठाकुरों का खून गर्म होता है ठाकुरों से गलतियां हो जाती हैं.
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1