असम चुनाव प्रचार के बीच ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानि AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल की पब्लिक रैली का एक एडिट किया हुआ वीडियो वायरल है. जिसके बार में दावा किया जा रहा है कि अजमल ने कहा है कि अगर कांग्रेस और उऩकी पार्टी चुनाव जीतती है तो भारत को इस्लामिक स्टेट बना दिया जाएगा. इस एडिटेड वायरल वीडियो क्लिप में अजमल कहते हुए सुनाई देते हैं. ‘’भारत में मुगलों ने 800 साल तक शासन किया. ये देश इस्लामिक राज्य होगा. किसका मंत्रालय होगा? हमारा गठबंधन मंत्रालय बनाएगा. और इस गठबंधन में AIUDF का बड़ा हिस्सा होगा.पूरे भारतवर्ष में एक भी हिन्दू नहीं होगा.सबको इस्लाम में परिवर्तित किया जाएगा.’’ असम के कई क्षेत्रीय न्यूज चैनलों ने इस 36 सेकंड की क्लिप चलाते हुए ये दावा किया गया. NEWS LIVE चैनल ने भी इसे प्रसारित किया लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया. इसका आर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं. जो असम की क्षेत्रीय भाषा में है. नीचे स्क्रीन शॉट है.
कई औऱ न्यूज संगठनों ने कांटछांट के बनाई गई इस वीडियो क्लिप को इसी दावे के साथ चलाया लेकिन बाद में हटा लिया. ‘VOICE OF ASSAM’ भी इस वीडियो क्लिप को इसी दावे के साथ ट्वीट किया. इसका ऑर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. इस ट्विटर हैंडल को पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं. ये ट्विटर हैंडल वीडियो क्लिप के साथ लिखता है ”कहीं कोई गुस्सा, टायर जलाना, असम बंद नहीं देखा जा सकता चंदा पार्टियों के द्वारा. जबकि अजमल खुलेआम गजवा-ए-हिन्द के एजेंडे की घोषणा करते हैं.वह कहते हैं कि कांग्रेस-AIUDF महागठबंधन का उद्देश्य भारत को इस्लामिक देश बनाना है”
बीजेपी के कई नेताओं ने इसे पोस्ट किया. कईयों ने इसे डिलीट कर दिया लेकिन कई पोस्ट अब भी मौजूद हैं. कुछ डिलीट कर दिए पोस्ट आप यहां,यहां देख सकते हैं. नीचे कुछ और बीजेपी नेताओं के पोस्ट हैं.
कई पत्रकारों और राइटविंग समर्थकों ने भी इसे पोस्ट किया उनके ट्वीट आप यहां, यहां, यहां, यहां देख सकते हैं.
पीएम मोदी की पामेला गोस्वामी के साथ साइकिल चलाने की तस्वीर फोटोशॉप की गई है
योगी की बंगाल की रैली में पैसे बांटने वाला वीडियो गुमराह करने वाला है
बदरुद्दीन अजमल की वायरल हो रही क्लिप का ऑरिजनल वीडियो हमे यूट्यूब पर मिला. वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव में बदरुद्दीन अजमल की असम के बारपेटा में हुई एक सभा का है. करीब 20 मिनट लंबा ये वीडियो है. इसी वीडियो से कई जगह से क्लिपों को काटकर 36 सेकेंड की एक क्लिप बनाकर वायरल की जा रही है.
हम आपको उसी जगह से ये बताते हैं कि ऑरिजनल वीडियो में बदरुद्दीन अजमल ने क्या कहा, जहां से वायरल वीडियो क्लिप की शुरुआत हुई है.ऑरिजनल वीडियो में बदरुद्दीन कहते हैं ”क्या आप जानते हैं भारत में मुगलों ने 800 सालों तक राज किया? उन्होने शासन किया लेकिन कभी देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना नहीं देखा. अगर वो चाहते तो सभी को मुसलमान बना देते, 800 सालों के शासन में एक भी हिन्दू नहीं बचता.क्या उन्होने किया? ( भीड़ चिल्लाती है-नहीं) उनकी ऐसी हिम्मत भी नहीं हुई. उसके बाद अंग्रेजों ने देश पर 200 साल तक राज किया. उनकी भी देश को इसाई राष्ट्र बनाने की हिम्मत नहीं हुई. क्या उन्होने बनाया ? ( भीड़ चल्लाती है नहीं). फिर देश स्वतंत्र होने के बाद 70 में से 55 साल तक कांग्रेस ने शासन किया. जवाहरलाल नेहरू से लेकर शास्त्री,राजीव गांधी,मनमोहन सिंह, नरसिम्हा राव किसी ने भी हिन्दू राष्ट्र के बारे में नहीं सोचा. मोदी जी इसके बारे में सपना भी मत देखो. आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा.” इसके बाद वो चुनाव में जीतेने पर मंत्रालय बनाने की बात करते हैं. नीचे ये पूरी वीडियो आप देख सकते हैं
निष्कर्ष
हमारी जांच में ये साबित हुआ है कि बदरुद्दीन अजमल का वीडियो उनकी 2019 की स्पीच से कांटछांटकर निकाला गया है. उन्होने भारत को इस्लामिक राज्य बनाने की बात नहीं कही है
दावा- बदरुद्दीन अजमल ने भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की बात कही है
दावा करने वाले असम के कुछ रीजनल न्यूज संगठन. राइटविंग टविटर हैंडल, फेसबुक यूजर, कुछ पत्रकार और बीजेपी नेता
सच-दावा झूठा है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…