संघ प्रचारक राजेश्वर सिंह के मुसलमानों , ईसाईयों के खिलाफ दिया गया पुराना बयान फिर वायरल

भारत की अंतरआत्मा जाग गई है. भारत माता जाग गई  हैं. वह चिंतित हैं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए. देखिए और इंतज़ार करिए. इस देश में ईसाई आतंकवादी और सलाम के लिए की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2022 तय की गई है. इस तारीख तक हम इस्लाम और इसाइयत को खत्म करने का प्रण करते हैं. ये मेरे और मेरे कॉमरेडों की शपथ है.

संघ प्रचारक राजेश्वर सिंह का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे स्वतंत्र पत्रकार ‘CJ Werleman’ ने 29 सितंबर को ट्विटर पर पोस्ट किया है. ये बयान एबीपी न्यूज चैनल के एक बुलेटिन की क्लिपिंग के रूप में शेयर किया जा रहा है. क्लिपिंग के साथ Werleman ने लिखा है ”बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह कहते हैं कि भारत से इस्लाम और ईसाई धर्म का 2021 तक खात्मा हो जाएगा. ये भारत की सत्ताधारी पार्टी के सदस्य हैं जो खुले आम 200 मिलियन मुसलमान और 28 मिलियन क्रिश्चियन को धर्म के आधार पर खत्म करने के अपनी सरकार के मन्तव्य को उजागर कर रहे हैं”

इसे 11.6 हज़ार लोग अब तक रिट्वीट कर चुके हैं. इस ट्वीट को भारत के इतिहास में दिलचस्पी रखने वाली अमेरिकी इतिहासकार ‘AudreyTruschke’ ने रिट्वीट करते हुए लिखा ”मैं अक्सर लोगो को याद दिलाती हूं कि हिन्दुत्व और हिन्दूवाद दो अलग-अलग चीजें हैं, धार्मिक उन्माद हिन्दू धारणाओं का विचार नहीं है.ज़्यादातर हिन्दू इसकी वकालत नहीं करते हैं. हालांकि इस तरह की हिंसा और घ्रणा हिन्दुत्व की जड़ों से निकला है”

इस क्लिप को कुछ पत्रकारों ने भी पोस्ट किया.

ये भी पढ़िये

न्यू यॉर्क टाइम्स में कश्मीर पर विज्ञापन को फ्रंट पेज पर न्यूज़ रिपोर्ट बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया

हाजीपुर में मॉब लिंचिंग के पीड़ित को रेप का आरोपी बताया गया

फैक्ट चेक

बयान की सच्चाई क्या है?

राजेंद्र सिंह के इस बयान को जब हमने गूगल पर सर्च किया तो जो परिणाम आए उनसे पता चला कि ये बयान 5 साल पुराना है. 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद दिसंबर में उन्होने ये बयान दिया था जिस पर काफी विवाद हुआ था. उस समय एबीपी न्यूज चैनल ने अपने बुलेटिन में इसे दिखाया था. 17 दिसंबर 2014 में इसे चैनल यूट्यूब पर अपलोड किया था.

कई अखबारों ने भी उनके इस विवादित बयान को छापा था जिसमें अंतरराष्ट्रीय अखबार भी थे.

19 दिसंबर 2014 को लंदन की न्यूज वेबसाइट ‘MAIL ONLINE’ में प्रकाशित राजेश्वर सिंह के बयान पर स्टोरी का स्क्रीन शॉट

कौन हैं राजेश्वर सिंह?

राजेश्वर सिंह, उस समय आरएसएस प्रचारक औऱ धर्म जागरण समिति के मुखिया थे. उन्हे संघ के विवादित ‘घर वापसी’ कार्यक्रम की देखरेख की ज़िम्मेदारी दी गई थी.

निष्कर्ष

राजेश्वर  सिंह ने ये बयान 5 साल पहले दिया था. इसका हाल के दिनों से कोई संबंध नहीं है.

दावा- बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर 2021 तक मुसलमानों और ईसाइयों का भारत से सफाया हो जाएगा

दावा करने वाले- पत्रकार  CJ Werleman औऱ सोशल मडिया यूजर

सच- ये दावा गुमराह करने वाला है. पांच साल पुराने बयान को आज पोस्ट किया जा रहा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago