इफ्तार पार्टी में केजरीवाल की पुरानी तस्वीर को करंसी पर लक्ष्मी-गणेश की मांग के बाद बताकर वायरल- Fact Check

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने का अनुरोध किया था. इसी से जोड़कर एक तस्वीर वायरल है जिसमें वो स्कल कैप यानि इस्लाम धर्म में पहनने वाली टोपी लगाए दिखाई देते हैं. उनके पीछे कुछ लोग खड़े हैं. जिमें एक व्यक्ति इसी तरह की टोपी लगाए हुए है. तस्वीर को हैदराबाद की बताकर इस तरह से पेश किया जा रहा कि जैसे केजरीवाल करंसी वाले बयान के बाद वहां किसी इस्लामिक  आयोजन में शामिल होने के लिए गए हों। एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर साझा करते हुए दावा किया ” ഇന്ത്യൻ കറൻസിയിൽ ഗണപതിയുടെയും സരസ്വതിയുടെയും ഫോട്ടോ വേണം എന്ന് ഗുജറാത്തിൽ പറഞ്ഞിട്ട് ഹൈദരാബാദിൽ എത്തിയ കേജരിവാൾ” (हिन्दी अनुवाद – केजरीवाल गुजरात में यह कहकर हैदराबाद आ गए कि मुझे भारतीय करेेंसी पर गणेश और सरस्वती की फोटो चाहिए) 

इसके अलावा वायरल दावे को यहांयहां और यहां देखा जा सकता है।

क्या है सच्चाई ?

दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज की मदद से यान्डेक्स पर डाला. सर्च रिजल्ट में हमें Thisismoney.co.uk नाम की एक वेबसाइट पर यह तस्वीर देखने को मिली। जिस रिपोर्ट में यह तस्वीर इस्तेमाल की गई वह 7 जुलाई 2016 को प्रकाशित की गई थी। 

getty images की  वेबसाइट पर हमको वायरल तस्वीर का फुल फ्रेम देखने को मिला। तस्वीर में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल के पीछे खड़े लोग वही हैं जो वायरल तस्वीर में हैं. वायरल तस्वीर में मनीष सिसोदिया की लाल रंग की हाफ शर्ट पहने सिर्फ बाजू दिख रही है. ऑरिजनल तस्वीर में सिसोदिया भी उनके साथ हैं.

तस्वीर के ऊपर अंग्रेज़ी में एक कैप्शन लिखा दिख रहा है जिसमें लिखा है जिसका हिन्दी अनुवाद है ”इफ्तार पार्टी में अरविंद केजरीवाल” कैप्शन के नीचेलिखा है ”दिल्ली में पुराने सचिवालय में इफ्तार पार्टी के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया”

तस्वीर के नीचे दी गई डिटेल्स से पता चला कि यह तस्वीर 26 जून 2016 को एक इफ्तार पार्टी के दौरान ली गई थी। इसे indiacontent.in वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। 

हमें 25 जून 2016 को समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा किया गया ट्वीट भी मिला इसमें अरविंद केजरीवाल को सफेद टोपी और धारियों वाली आधी बाजू की शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में लिखा है – Chief Minister Arvind Kejriwal attended Iftar party in Delhi today. 

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल अरविंद केजरीवाल की यह तस्वीर जून 2016 से इन्टरनेट पर उपलब्ध है। यह तस्वीर तब की है जब केजरीवाल दिल्ली में एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। 

दावा – भारतीय करेेंसी पर गणेश और सरस्वती की फोटो होनी चाहिए’ कहने वाले केजरीवाल हैदराबाद में इस्लामिक आयोजन में शामिल होने के लिए गए

दावा करने वाला – सोशल मीडिया यूजर्स

सच – दावा ग़लत है

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago