राहुल गांधी की अपनी भांजी यानी प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा के साथ एक फोटो गलत दावे के साथ वायरल है. फोटो मॆं राहुल गांधी मिराया की हथेली को दुलार के साथ देख रहे हैं. बीजेपी के तमिलनाडु के आईटी सेल के चीफ CTR निर्मल कुमार ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया. जिसका तमिल भाषा में लिखे कैप्शन का हिन्दी अनुवाद है ‘पप्पू बच्चों के हाथ में मेंहदी लगाकर खेल रहा है.उन दस लोगों के बारे में तो सोचना भी पाप है जो इनके साथ यात्रा पर निकले हैं’. इस तस्वीर को आर्काइव में यहां देख सकते हैं.
इस तस्वीर को लेकर CTR निर्मल कुमार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा. राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. 7 सितंबर को ये यात्रा तमिलनाडु से शुरू हुई है.
ये तस्वीर इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी वायरल है.
ये भी पढ़िए
चीतों की तस्वीर लेते समय पीएम मोदी के कैमरे के लेंस पर कवर लगे होने का दावा गलत है
सच क्या है ?
तस्वीर में दिख रही बच्ची की पहचान का बीजेपी नेता ने कोई जिक्र नहीं किया. और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ने का दावा किया.हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च में इस तस्वीर को खोजा तो अखबारो की वेबसाइट के हमे लिंक मिले. अमर उजाला के आर्काइव में हमको यही तस्वीर दिखाई दी. फोटो के साथ दिए कैप्शन से पता चलता है कि राहुल गांधी के साथ मिराय वाड्रा की तस्वीर है. मिराया, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी हैं. 21 अगस्त साल 2015 मे दिल्ली के वीरभूमि में राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद की तस्वीर है.
Deccan chronoicle की वेबसाइट में भी ये तस्वीर दिखाई दी. जिसमे बताया गया कि राहुल गांधी अपनी भांजी मिराया के साथ बैठे हैं.
Getty images की वेबसाइट पर भी ये तस्वीर मिलती है. इसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिमह सबसे आगे बैठे हुए दिखाई देते हैं. राहुल और मिराया के पीछे रॉबर्ट वाड्रा और अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के सथ कैप्शन में लिखा है.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 71वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर दिल्ली के वीरभूमि पर श्रद्धांजलि समारोह
GETTY IMAGES पर इस मौके की कई सारी तस्वीरें यहां देखी जा सकती हैं. CTR निर्मल कुमार ने बाद में अपने ट्वीट को डिलीट करते हुए कहा मेरे आशय किसी की निजी रूप से आक्षेप करने का नहीं है. मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया. लेकिन मैं अभी भी अपनी बात पर कायम हूं.
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर राहुल गांधी और उऩकी भांजी मिराया वाड्रा की है. इस तस्वीर का भारत जोड़ो यात्रा से कोई मतलब नहीं है. लगभग सात साल पहले की ये तस्वीर है.
दावा-राहुल गांधी बच्चों के मेंहदी वाले हाथों से खेल रहे हैं. यात्रा क्या करेंगे
दावा करने वाले-बीजेपी नेता CTR निर्नल कुमार
सच-दावा गलत और गुमराह करने वाला है