17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए. इन सभी को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री मोदी ने छोड़ा.कई मीडिया संगठनों ने एक चीते का 15 सेकेंड के वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि ये पहली तस्वीर है. वीडियो में चीता बैठा हुआ है और आवाज निकाल रहा है. न्यूज 18 ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया ‘नामीबिया से आए चीते की पहली तस्वीर’
यही वीडियो कुछ और न्यूज चैनलों ने यही दावा करते हुए चलाया
समाजवादी पार्टे अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए तंज किया ‘सबको इंतजार था दहाड़ का..पर ये तो निकला बिल्ली मौसी के परिवार का’
ये भी पढ़िए
राहुल गांधी की भांजी के साथ तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल
सच क्या है ?
वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़कर जब हमने गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो एक परिणाम हमे ‘reddit.com’ की साइट पर ले गया जहां हमे ‘A BOND BETWEEN TWO BROTHERS, KITTU AND LAVANI’ नाम से यही वीडियो मिला. ये वीडियो 11 महीने पहले अपलोड किया गया है. वायरल वीडियो से थोड़ा लंबा है. और शुरू के कुछ सेकेंड एक चीता दिखाई देता है फिर दूसरे का प्रवेश होता है. ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं. वीडियो में पहले चीते की तस्वीर देखिए.
दोनों चीतों की तस्वीर
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक पोस्ट मिला जिसमें बताया गया कि ये दोनों भाई हैं जिनका नाम किट्टू और लवानी है. दोनो की उम्र 11 साल है. AZA जू में इऩ दोनों को सर्वाइवल स्पेशल प्लान के तहत रखा गया था .
इस जानकारी के आधार पर पर हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया तो हमे कुछ और वीडियो मिले. WILD CAT SANCTUARY यूट्यूब चैनल पर हमे यही वीडियो मिला. इसे 29 नवंबर 2021 को अपलोड किया था. इसमें भी किट्टू और लवानी नाम का जिक्र था. इसके बाद हम इस टैनल की वेब साइट पर गए जहा हमे पता चला कि 11 अप्रैल 2021 को इन दोनों को अमेरिका के Minnesota में स्थित WILD CAT SANCTUARY में रखा गया है. रिपोर्ट यहां देख सकते हैं
निष्कर्ष
आवाज निकालते चीते का जो वीडियो नामीबिया से भारत आए चीतों का बताया जा रहा है वो पुराना है. हमारी जांच में ये पता चला कि चीते अमेरिका के हैं. और वीडियो कम से कम एक साल पुराना है.
दावा- नामीबिया से आए चीतों का पहला वीडियो
दावा करने वाले-मीडिया संगठन