मशहूर बॉलीवुड एक्टर रिशी कपूर की गुरुवार को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में सुबह पौने नौ बजे मौत हो गई. सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया के एक सेक्शन में उनका एक वीडियो वायरल है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये रिशी कपूर की मौत से पहले का आखिरी वीडियो है. वीडियो में रिशी कपूर अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे हैं. एक व्यक्ति उनके पास में है. ये व्यक्ति उनकी ही एक फिल्म का गाना सुना रहा है. गाने के बोल हैं ‘तेरे दर्द से दिल आबाद रहा…’ 1992 में उनकी दीवाना फिल्म का गाना है ये. गाना सुनने के बाद रिशी उसकी तारीफ करते हैं और उसको कुछ सीख देते हैं. दावा किया गया कि मौत से पहले ये उनका आखिरी वीडियो है.
koimoi.com बॉलीवुड की वेबसाइट है. इस पोस्इंट का आर्डिकाइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. इंडिया टुडे में एक्जीक्यूटिव एडिटर विक्रांत गुप्ता ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि ये शायद उनका आखिरो वीडियो है.
विक्रांत की आर्काइव्ड पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जबरदस्त तरीके से शेयर किया जा रहा है. IAS अधिकारी अवनीश शरण ने भी इसे पोस्ट करते हुए इसे आखिरी रात का वीडियो बताया.
तमाम वेरीफाइट ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया कि ये रिशी कपूर की मौत से ठीक पहले वाली रात का वीडियो है. फिल्म स्टार नगमा ने भी इस वीडियो को परोस्ट करते हुए कहा ”आखिरी रात में मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के डाक्टरों के साथ की क्लिप”
नगमा ने बाद में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. उनकी आर्काइव्ड पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
मेनस्ट्रीम मीडिया में इंडिया टुडे ने भी ट्विटर पर यो वीडियो पोस्ट किया लेकिन बाद में डिलीट कर दिया.
न्यूजनेशन और एबीपी ने भी अपने अपने बुलेटिन में ये खबर ब्रॉडकास्ट की.
बलिया में कार एक्सी़डेंट में मारी गई महिला और उसकी बेटी मुस्लिम नहीं हैं
गुगल सर्च के में कुछ कीवर्डस की सहायता से इस वीडियो का सही पता चल जाता है. यूट्यूब पर इस वीडियो को इस साल 3 फरवरी को अपलोड किया गया था. धीरज कुमार सानू नामक व्यक्ति ने इसे अपलोड किया था.
रिशी कपूर के साथ में जो व्यक्ति दिखाई देते हैं वो धीरज ही हैं. ये बात उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलती है. उन्होने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल में भी ये तस्वीर दिखाई देती है.
इस दौरान रिशी कपूर दिल्ली के एक अस्पताल में एडमिट थे, प्रदूषण की वजह से उन्हे इंफेक्शन हो गया था. रिशी कपूर ने खुद ये जानकारी उस समय ट्वीट करके दी थी.
जो लोग ये कह रहे हैं कि ये उनका आखिरी वीडियो है ये दावा भी उनका गलत है. इसके बाद वो 22 मार्च को मुंबई में अपने घर पर कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई के लिए थाली बजाते भी नजर आए थे. पीएम मोदी ने इस दिन जनता कर्फ्यू का एलान किया था. और सभी लोगों से थाली बजाकर कोरोना वारियर्स का सम्मान करने की अपील की थी. एक ट्विटर यूजर ने उस दिन का वीडियो पोस्ट किया है.
मीडिया और सोशल मीडिया पर आखिरी वीडियो के नाम से वायरल रिशी कपूर का वीडियो पुराना है.
दावा- मौत से पहले रिशी कपूर का डॉक्टरों के साथ आखिरी वीडियो
दावा करने वाले- मेन स्ट्रीम मीडिया का एक सेक्शन और सोशल मीडिया
सच- दावा गलत है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…