पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर एक वीडियो पिछले एक हफ्ते से वायरल है। कहा जा रहा है कि ये सियालकोट एलओसी का वीडियो है। ये वीडियो रात में गन फायर का है। इसे 26 औऱ 27 फरवरी को पोस्ट किया गया है। यानि भारत ने जिस दिन पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया उसके ठीक बाद। फेसबुक औऱ यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के साथ एक कैप्शन है ‘current situation at Sialkot loc’ या ‘current situation on Pakistan india border’
वीडियो में लगातार फायरिंग की जा रही है और अंधेरे में आग की लौ ऊपर से गिरती दिखाई देती है। ‘हम हैं पाक’ नाम से इसे यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है। इस एक पोस्ट को 57000 से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं। इसी वीडियो को बहुत सारे यूजर्स ने पोस्ट किया है। इसलिए देखने वालों की संख्या कई गुना ज़्यादा होगी। यूट्यूब औऱ फेसबुक दोनों पर। देखने वालों की संख्या लाखों में है।
क्या मिकी माउस की उत्पत्ति का आधार नस्लवाद है?
वीडियो के स्क्रीन शाट्स औऱ कुछ की-वर्डस के ज़रिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो सारी हकीकत सामने आ गई। परिणाम से पता चला कि ये वीडियो 2017 से इंटरनेट पर है। 5 जुलाई 2017 के हमें कई वीडियो मिले जो बिल्कुल वैसे ही हैं जो 26 फरवरी 2019 को पोस्ट किए गए। नीचे आप स्क्रीन शॉट के ज़रिए इन दोनों की तुलना देख सकते हैं। बायीं तरफ 26 फरवरी 2019 के वीडियो का स्क्रीन शाॉट है औऱ दाहिनी तरफ 5 जुलाई 2017 का।
5 जुलाई 2017 का वीडियो आप यहां देख सकते हैं। ‘Pakistan army shows fire power ‘इसका कैप्शन है।
सीमा पर भारत पाकिस्तान के बीच फायरिंग की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन ये वीडियो गुमराह करने वाला औऱ झूठा है।
दावा- सियालकोट एलओसी पर गन फायरिंग का वीडियो
दावा करने वाले- पाकिस्तान का सोशल मीडिया
सच- दावा झूठा है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…