कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की फोटोशॉप्ड तस्वीरें एक बार फिर वायरल हैं. एक तस्वीर के बारे में दावा किया जा रहा है कि सोनिया जब युवा थीं ये उस समय की है. तस्वीर में वो डांस पोज में हैं.कैप्शन में लिखा है ‘’मित्रों यह दुर्लभ फोटो कांग्रेस की मम्मी सोनिया गाँधी की है जब ओ डांस बार मे काम करती थी
मोदी के बारे मे मत पूछ पप्पू पहले देश को अपनी माँ इटली बाली के बारे मे बता’’
23 अप्रैल को इसे पोस्ट किया गया. ये तस्वीर साल 2014 से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दूसरी तस्वीर भी फोटोशॉप की गई है, इसमें सोनिया मालदीव के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल गयूम की गोद में बैठी दिखाई दे रही हैं.
हाल ही में रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की सोनिया पर पालघर हत्याकांड के बाद की गई टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ था. इस मामले में अर्नब के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद से सोनिया की फोटोशॉप की हुई तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं. ये तस्वीरे पहले भी वायरल हो चुकी हैं. और कई फैक्ट चेकर्स ने इनका फैक्ट चेक भी किया था.
अमेरिकी स्टूडेंटस ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति के लिए राष्ट्रगान गाकर भारत का धन्यवाद किया.
इस तस्वीर को फोटोशॉप के जरिए चेहरा बदल दिया गया है. ऑरिजनल फोटो में जो चेहरा था उसकी जगह सोनिया गांधी का का चेहरा लगा दिया गया है. दरअसल ऑरिजनल तस्वीर हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की है.जो हमे alamy.com पर मिली.
नीचे इन दोनों तस्वीरों की तुलना देखिए
मर्लिन मुनरो की ये तस्वीर काफी मशहूर है. फिल्म ‘ the seven year itch’ की शूटिंग के दौरान की ये तस्वीर है.
इस तस्वीर को भी फोटोशॉप किया गया है. 29 मार्ट साल 2005 में उस समय के मालदीव के राष्ट्रपति ममून अब्दुल गयूम 6 दिन के दौरे पर बारत आए थे . इस दौरान उन्होने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. ये तस्वीर हमें एएफपी न्यूज एजेंसी की आर्काइव में मिली.
तस्वीर को एएफपी के फोटो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह ने अपने कैमरे में कैद किया था. दोनों तस्वीरों की तुलना आप नीचे देख सकते हैं. ऑरिजनल तस्वीर से में से सोनिया गांधी की तस्वीर को एडिट करके वायरल तस्वीर बनाई गई है.
सोनिया गांधी की वायरल दोनों तस्वीरें फर्जी हैं . इनको फोटोशॉप करके बनाया गया है.
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…