मशहूर पॉप सिंगर रिहाना के एक ट्वीट नें भारत में हंगामा बरपा दिया है. ये ट्वीट उन्होने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक दिन पहले किया था. इसी संदर्भ में रिहाना की एक फोटोशाप्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें वो पाकिस्तान का झंडा लिए हुए दिखाई दे रही हैं. लोग तस्वीर को पोस्ट करके दावा कर रहे हैं कि वो पाकिस्तान समर्थक हैं इसलिए किसानों के समर्थन में उन्होने ट्वीट किया. यूपी के बीजेपी नेता अभिषेक मिश्रा ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा ‘चमचों की नई राजमाता’
पूर्व सांसद हरी मांझी ने तो दावा किया कांग्रेस-वामपंथियों को अब पाकिस्तानी सिंगर का सहारा.
हरी मांझी को पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं. इसी तरह फेसबुक पर भी ये दावा तस्वीर के साथ वायरल है
फेसबुक पर कुछ स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं.
वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च कराने पर कई परिणाम मिलते हैं. रिहाना की जो तस्वीर मिलती है उसमें लोकेशन, उनकी ड्रेस , कैमरे का एंगल, बैकग्राइंड सबकुछ एक जैसा है लेकिन झंडा पाकिस्तान की जगह वेस्टइंडीज का है. दरअसल साल 2019 में क्रिकट वर्ल्ड कप के दौरान वो वेस्टइंडीज की टीम का समर्थन करने आईं थी. उस दिन वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच मैच हो रहा था.नीचे आप ib times में छपी तस्वीर का स्क्रीन शॉट देख सकते हैं. यहां पूरी रिपोर्ट पढ़ सकते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC ने भी 1 जुलाई 2019 को रिहाना की ये तस्वीर ट्वीट की थी.
नीचे आप वायरल और ऑरिजनल तस्वीर की तुलना देख सकते हैं
इसी तरह कुछ और डेली मेल की रिपोर्टस आप यहां देख सकते हैं जिसमे रिहाना वेस्टइंडीज की टीम का मैदान में उत्साह बढ़ाती हुई दिखाई दे रहीं हैं.
रिहाना वेस्टइंडीज के बारबाडोस की रहनेवाली हैं लेकिन बाद में उन्होने अमेरिका की नागरिकता ले ली . अब वे अमेरिकी नागरिक हैं. पाकिस्तान से उनका कोई संबंध नहीं है
पॉप सिंगर रिहाना की पाकिस्तान का झंडा लिए हुए तस्वीर फोटोशॉप्ड हैं. साल 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान वो वेस्टइंडीज का झंडा लेकर टीम का समर्थन कर रहीं थी. वायरल तस्वीर में वेस्टइंडीज का झंडा हटाकर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया है.
दावा- रिहाना पाकिस्तान का झंडा लिए हुए हैं इसलिए भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…