अभिनंदन की बहन ने नहीं लिखी है वायरल हुई कविता


मेरे भाई , तुमने अदम्य साहस का परिचय दिया, मगर अफ़सोस कि हम में से अधिकतर उसके लायक नहीं हैं।
आज जिनकी राष्ट्र भक्ति हिलोरें ले रही हैं उन्हें क्या मालूम कि जलते हुए जहाज से पैराशूट में बैठ दुश्मन की धरती पर जा गिरने का अहसास क्या होता है !
आम जनता जो युद्ध के नगाड़े पीट रही है क्या उसने एक पल भी रूककर सोचा है कि उनके नगाड़ों का यह शोर कितना खतरनाक शोर है !
तुमने हमें यह बता दिया है कि बहादुरी और साहस ऑनलाइन आर्डर नहीं की जा सकती, न ही रातोंरात amazon से मंगवाई जा सकती है।
यह वक्त आरामकुरसी में धंसकर उन्मादी राष्ट्रवाद को उकसाने का नही

कविता की ख़सियत

विंग कमांडर अभिनंदन के लिए लिखी दिल को छू लेने वाली ये कविता मूल रूप से अंग्रेज़ी में है। और पूरी कविता की ये चंद लाइने हैं। पाकिस्तान के कब्ज़े से अभिनंदन के रिहा होने की घोषणा के बाद से ये कविता वायरल है। मूल कविता का शीर्षक ”My brother with the bloodied nose” है। कविता में अभिनंदन के पराक्रम औऱ दुश्मन देश की कैद में उनके अदम्य साहस का वर्णन है। साथ ही देश को युद्ध के उन्माद में झोंकने की बात करने वालों को नसीहत दी गई है।

व्हाटसएप ,ट्विटर,फेसबुक पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है। औऱ कहा जा रहा है कि इसे अभिनंदन की बहन ने अपने भाई के लिए लिखा है। बहन का नाम बताया गया है अदिति। कैप्टेन मनीवनन ने ट्विटर पर इस कविता को पोस्ट किया है। साथ में अंग्रेज़ी में संदेश है जिसका हिंदी अनुवाद है ” क्या अदभुत, बुद्दिमानी और भावुकता से भरी हुई सोचने पर मजबूर करने वाली कविता लिखी है अभिनंदन की बहन ने”

 कांग्रेस आईटी सेल की हेड दिव्या स्पंदना सहित 1000 लोगों ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया।

वहीं द वायर के फाउंडर एडिटर एमके वेणु अपने ट्वीट  कहते हैं ”विंग कमांडर अभिनंदन की बहन ने अपने भाई के असाधारण पराक्रम के आधार पर युद्ध भड़काने और अंधे राष्ट्रवाद की निंदा की है।”

फेसबुक पर भी इस कविता को अभिनंदन की बहन के नाम से खूब शेयर किया गया। व्हाटसएप पर भी ये वायरल हो रही है

सच्चाई क्या है?

इस कविता को क्या वाकई अभिनंदन की बहन ने लिखा है? इसकी जांच करने के लिए हमने कविता के शीर्षक को पहले गूगल सर्च और फिर फेस बुक पर सर्च किया। फेस बुक सर्च के दौरान 28 फरवरी की एक पोस्ट दिखाई देती है। यह पोस्ट वरुण राम अय्यर नाम के फेसबुक यूजर की है। राम लिखते हैं कि वो इस कविता के लेखक है जबकि कोई एबी चंदोरकर नाम का व्यक्ति इस कविता को अपने नाम से लिख रहा है।  

उनकी टाइम लाइन पर बहुत सारे लोगों की पोस्ट है जिसमे कहा गया है कि ये कविता अभिनंदन की बहन ने नहीं बल्कि वरुण राम अय्यर ने लिखी है।

 वरुण राम ने अपने फेस बुक पेज पर इस कविता के लेखक के रूप में एक नोटिस भी जारी की है। इस नोटिस में उन्होने लोगों को कविता के बारे में पता करने के लिए आमंत्रित किया है।

वरुण राम मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं और एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। ये कविता उन्होने 27 फरवरी को लिखी थी। ये वही दिन था जब अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ा था।

निष्कर्ष

दावा- अभिनंदन की बहन की अपने बाई के लिए पाकिस्तान में पक़ड़ेजाने के बाद लिखी कविता

दावा करने वाले- सोशल मीडिया

दावे का सच- ये दावा गलत है। कविता अभिनंदन की बहन ने नहीं लिखी है।

Indiacheck

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago