एक प्रेस रिलीज सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है इसे नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल और भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया है. पांच पन्ने की इस रिलीज में कोराना वायरस के संदर्भ में लोगों के लिए एडवायजरी है. इसमें 18 मार्च से लेकर 31 मार्च तक 14 दिन के लिए बहुत सारी पाबंदियां लगाई गई हैं. व्हाटसएप पर इसे पीडीएफ फाइल बनाकर शेयर किया जा रहा है. INDIA CHECK को ये प्रेस रिलीज उसके व्हाटसएप नंबर पर फैक्ट चेक करने के लिए किसी पाठक ने भेजी है.
‘TWITTER’ पर भी लोग इसे पोस्ट कर रहे हैं.
पंजाब के माकड्रिल के वीडियो को कोरोना के संदिग्ध की गिरफ्तारी बताकर वायरल
इस प्रेस रिलीज को पूरा देखने पर कई तरह की चीजे नजर आईं जिससे पता चलता हैं कि इसे भारत सरकार ने जारी नहीं किया है. रिलीज मे एक हेल्पलाइन नंबर 03-8882010 दिया गया है .
इसके बाद हमने ‘COVID-19’ और ‘MALAYSIA’ की-वर्डस का इस्तेमाल करते हुए ट्विटर पर सर्च किया तो हमे ‘MITI’ यानि ‘MALAYSIA’ की ‘MINISTRY OF INTERNATIONAL TRADE AND INDUSTRY’ का एक ट्वीट मिला जिसमें यही नंबर दिखाई दिया. COVID-19 के लिए जारी निर्देशों के बारे में जानकारी और शिकायत के लिए मलेशिया की सरकार ने ये नंबर जारी किया है.
गूगल सर्च के दौरान कई अखबारों की वेबसाइट में मलेशिया सरकार की तरफ से जारी प्रेस रिलीज की रिपोर्ट भी हमे मिली जिससे पता चलता है कि वायरल प्रेस रिलीज भारत सरकार ने नहीं मलेशिया की सरकार ने जारी की है. रिलीज में कुछ ऐसे शब्द भी हैं जिनका ताल्लुक मलेशिया है जैसे JKR, DOSH
MALAYSIAN PUBLIC WORKS DEPARTMENT को JKR संक्षिप्त में कहा जाता है. जबकि , ‘DOSH’ को DEPARTMENT OF OCCUPATIONAL SAFETY AND HEALTH कहते हैं. ये मलेशिया की MINISTRY OF HUMAN RESOURCE के तहत आता है.
सबसे आखिर में मलेशिया के नागरिकों का इसमें जिक्र है. जिसमें कहा गया है कि ये निर्देश मलेशिया के उन नागरिकों के लिए लागू नहीं हैं जो सिंगापुर,थाइलैंड,ब्रुनेइ, इंडोनेशिया में रहते हैं.
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी इस प्रेस रिलीज को गलत बताया है
वायरल प्रेस रिलीज का भारत से कोई संबंध नहीं है. इसे मलेशिया की सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया है
दावा- नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल-पीएमओ ने COVID-19 की वजह से नागरिकों पर पांबंदी के लिए दिशा निर्देश जारी किए
दावा करने वाले-सोशल मीडिया
सच-दावा गलत है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…